May 10, 2024
अम्बाला के सांसद रतन लाल कटारिया ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। इसके लिए सभी अधिकारी/कर्मचारी तत्परता के साथ काम करें। सांसद श्री कटारिया पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस बिलासपुर में उपमण्ड़ल बिलासपुर के अधिकारियों की बैठक में अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दे रहे थे।
यहां पहुंचने पर जिला परिषद के सीईओ नवीन आहूजा व एसडीएम जसपाल सिंह ने सांसद को पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा,पूर्व विधायक बलवंत सिंह, जिला परिषद चेयरमैन रमेश ठसका भी मौजूद रहे।
अम्बाला के सांसद रतन लाल कटारिया ने कहा कि सरकार द्वारा बनाई गई योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने का काम अधिकारी/कर्मचारी ही करते है और जो अधिकारी/कर्मचारी अपनी डयूटी का निर्वहन ठीक प्रकार से कर जरूरतमंद निर्धन लोगों का जीवन स्तर ऊंचा उठाने के लिए उन्हें योजनाओं का लाभ दिलवाते है, वे एक प्रकार से समाज सेवा का कार्य भी करते है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी/कर्मचारी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को पूरा मान-सम्मान दें और नियमानुसार उनके कार्य करें तथा उनमें किसी प्रकार की कौताही एवं लापरवाही न बरतें।
उन्होंने उपमण्डल में चल रहे विकास कार्यो की समीक्षा करते हुए कहा कि वे दिशा के चेयरमेन भी है और जिला मुख्यालय पर इसकी बैठक होती है जिसमें वे कार्यो की समीक्षा करते है। अब उन्होंने उपमण्डल स्तर पर अधिकारियों की बैठक लेने का निर्णय लिया है ताकि पता चल सके कि कौन-कौन से कार्य पूर्ण हो चुके है और कौन से कार्य लम्बित है। उन्होने कहा कि जो कार्य पूर्ण हो चुके है उनके विकास पट्ट/उद्घाटन उनसे करवाये जाए।
सांसद ने अधिकारियों से कहा कि संविधान के द्वारा आप लोगों को जो पॉवर दी गई है उसका जनहित में सही प्रकार से प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि उनकी जनता व सरकार के नाते जिम्मेवारी है कि वे यह सुनिश्चित करें कि जनता की जो भी समस्याएं है उनका समय पर समाधान हो और सरकार की नीतियों/स्कीमों का लाभ पात्र लोगों को मिले।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा जो कार्य किये गये है और फ्लैगशिप योजनाएं चलाई जा रही है, वे नीचे तक पहुंचे जिससे कि सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास का मूलमंत्र सार्थक सिद्ध हो पाए। उन्होंने अधिकारियों से विकास कार्यो की समीक्षा करते हुए कहा कि यह वित्तीय वर्ष समाप्त होने वाला है और जो उनके विभागों के टारगेट है उन्हें पूरा किया या नहीं तथा ग्रांट तो लेप्स नहीं हो रही। इसकी भी जानकारी प्राप्त की।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के कुशल नेतृत्व में आज प्रति व्यक्ति आय दुगनी हुई है। भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में 10 वें स्थान से 5 वें स्थान पर आ गई है। कोविड के दौरान किये गये प्रबंधों को देखकर दुनिया भी हैरान हुई है। आम आदमी आज टैक्नोलोजी का प्रयोग करने लगा है। देश में 48 करोड़ लोगों के जन-धन खाते खुले है।
देश में 80 करोड़ लोगों को राशन दिया जा रहा है। डीबीटी के माध्यम से पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्जवला योजना, पोषण अभियान, स्वास्थ्य, शिक्षा, जल जीवन मिशन, हरियाणा ग्रामीण विकास योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ योजना आदि योजनाओं चलाई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *