May 11, 2024

हरियाणा जनचेतना पार्टी (वी) के अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा ने बुधवार को अंबाला के लोगों के साथ मिलकर होली का त्यौहार मनाया। इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा अंबाला शहर के नाहन हाउस स्थित वाल्मीकि मंदिर में पहुंचे और वहां पर स्थानीय लोगों के साथ साथ समाज के लोगों से मिले और होली का त्यौहार मनाया।

इससे पूर्व विनोद शर्मा ने भगवान वाल्मीकि की प्रतिभा पर माथा टेका। इस दौरान लोग भी अपने प्रिय नेता को अपने बीच देखकर काफी उत्साहित नजर आए और रंगों के साथ होली खोली। इस अवसर पर विनोद शर्मा ने कहा कि अपने परिवार के साथ होली खोलकर जो खुशी होती है उसे शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता। इस अवसर पर विनोद शर्मा ने वाल्मीकि मंदिर कमेटी को 51 हजार रुपए दिए।

होली मिलन कार्यक्रम के तहत विनोद शर्मा अंबाला शहर रविदास माजरी स्थित मंदिर में पहुंचे और यहां पर पहुंचने पर लोगों ने उन्हें फूलों की मालाओं से लाद दिया। इस कार्यक्रम के दौरान विनोद शर्मा ने समाज के लोगों के साथ मिलकर होली खेली और खुशी मनाई। लोगों ने भी अपने लोकप्रिय नेता को साथ देखकर अपनी खुशी का इजहार किया।

लोगों को संबोधित करते हुए विनोद शर्मा ने सभी को होली की बधाई दी और कहा कि वह कामना करते हैं कि अंबाला इसी तरह लगातार आगे बढ़े और युवाओं को रोजगार मिले। यहां पर भी विनोद शर्मा ने मंदिर कमेटी को 51 हजार रुपए दिए। वहीं वाल्मीकि मंदिर से रविदास मंदिर की तरफ जाते समय रास्ते में लोगों द्वारा विनोद शर्मा को होली की बधाई देने पर विनोद शर्मा ने गाड़ी रुकवाई और काजीवाड़ा में लोगों को होली की बधाई दी और उनके साथ होली खेली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *