May 12, 2024

हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमैंट कमेटी के महासचिव गुरविंदर सिंह एवं कवलजीत सिंह अजराना ने ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री मंजी साहिब अंबाला शहर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहां साफ-सफाई का प्रबंध एवं अन्य सुविधाओं का जायजा लेते हुए संगत से भी बातचीत की। उन्होंने संगत से गुरुद्वारा साहिब के प्रबंध हेतु कुछ सुझाव भी लिए और उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या तो नहीं आ रही, इस बारे में भी पूछा गया।

यही नहीं, उन्होंने कर्मचारियों से भी बातचीत करते हुए प्रबंध को ओर भी बेहतरीन बनाने के लिए उचित दिशा-निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने कर्मचारियों से सुझाव भी मांगे। महासचिव ने इंजिनियर बलबीर सिंह द्वारा अपनी माता स्वर्ण कौर की याद में गुरुद्वारा साहिब के लिए लाखों रुपये का जरनेटर भेंट करने पर उनका आभार जताया। उन्होंने आशा जताई कि बलबीर सिंह भविष्य में भी सेवा भाव से गुरुद्वारा साहिब के प्रबंध में सहायता करने के लिए तत्पर रहेंगे।

महासचिव ने संस्था द्वारा हरियाणा की गुरुद्वारा साहिबान की सेवा संभालने के बाद एचएसजीएमसी के प्रमुख कार्यालय के बारे में भी जिक्र किया। उन्होंने बातचीत करते हुए बताया कि जल्द ही संस्था का प्रमुख कार्यालय कुरुक्षेत्र में तैयार कर दिया गया जाएगा। कार्यालय को बेहतरीन ढंग से बनाया जाएगा, जिसमें उच्च तकनीक का प्रयोग होगा। कार्यालय में हाई स्पीड इंटरनेट, अमला शाखा, शोशल मीडिया विंग, लाईब्रेरी, सूचना कार्यालय सहित अन्य शाखाएं स्थापित की जाएगी।

यही नहीं, सिख मिशन हरियाणा में स्थापित श्री गुरु रामदास निवास (सरां) की भी कायाकल्प किया जाएगा। सरां के कमरों का नवीनीकरण किया जाएगा। कुछ कमरों का नवीनीकरण जोरशोर से चल रहा है और शेष कार्य भी जल्द ही करवाया जाएगा। इसके उपरांत पूरी सरां में रंग-रोगन करवाया जाएगा और कमरों के अंदर अलमारी, कुर्सियों व अच्छे बैड भी मुहैया करवा दिए जाएंगे।

सरां की कायाकल्प कर कम से कम तीन सितारा तर्ज पर बनाने का प्रपोजल तैयार है, जिसे अमलीजामा पहनाने के लिए ड्यूटियां लगा दी गई है। उन्होंने बताया कि बहुत कम शुल्क में संगत को रिहायश की सुविधा मुहैया करवाई जाएगी। इस दौरान मैनेजर कुलदीप सिंह भानोखेड़ी, चरणजीत सिंह, अर्शदीप सिंह सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *