April 28, 2024

हरियाणा सरकार द्वारा गुरुवार को बजट पेश किया जाएगा। सीएम मनोहर लाल से रोहतक के लोगों को काफी उम्मीदें हैं।

जिलावासी अपनी-अपनी इच्छा अनुसार, महंगाई को कम करने से लेकर उचित प्रावधान का इंतजार कर रहे हैं।

साथ ही शहर की व्यवस्था सुधारने को लेकर इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने की मांग चलती आ रही है।

बहादुरगढ़ से सांपला तक मेट्रो को लेकर लोगों को काफी उम्मीद है। यहां तक कि खुद सांसद डॉ. अरविंद शर्मा भी इसकी मांग रख चुके हैं।

मेट्रो की शुरुआत से ही क्षेत्र के लिए यह बड़ी मांग रही है ताकि सांपला ही नहीं आसपास के एरिया वाले लोगों को भी इसका लाभ मिल सके।

रोहतक के सांसद ने भी मुख्यमंत्री के साथ बैठक में क्षेत्र की मांग रखी थी।

जिनमें ओर्बिटल रेल कोरिडोर योजना के दौरान भूमि अधिग्रहण का रेट सर्कल रेट से चार गुणा मुआवजा राशि किसानों को देने, डीएमआरसी से सर्वे करवाने, बाढसा ऐम्स में एमबीबीएस की कक्षाएं शुरू करने व जरनल ओपीडी की मांग, बहादुरगढ़-झज्जर-कोसली-कनिना होते हुए 152 डी हाईवे को 4 लाइन करने, दिल्ली मेट्रो का ढासा स्टेड से बादली, बहादुरगढ़ से सांपला मेट्रो योजना की शुरुआत करने सहित अन्य मांग रखी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *