सोनीपत जिले के गोहाना के गांव शामडी में शराब पीने से से 6 लोगों की हालत बिगड़ गयी। जहां सोनीपत के गांव शामडी के 3 लोगों की शराब पीने से मौत हो गई है।वहीं मरने वाला चौथा शख्स उनका रिश्तेदार भी पानीपत का रहने वाला था। जानकारी के मुताबिक मृतक अनिल पानीपत के गांव बुडशाम का रहने वाला था। पुलिस ने बताया कि सोनीपत में मरने वाले सुरेन्द्र,सुनील और अजय और मृतक अनिल की पानीपत में मौत हुई है ।
सोनीपत के डीएसपी ने बताया कि मृतक सुनील और मृतक अजय पानीपत शुगर मिल में कर्मचारी थे। हालांकि शराब कहां से खरीदी गई थी और कहां से लाई गई थी इस बात की भी अभी पुष्टि नहीं हुई है और यह भी मामला इन्वेस्टिगेशन में है कि मौत का कारण जहरीली शराब है या फिर अन्य कोई कारण है। लेकिन हालात के मुताबिक बात करें तो जिस प्रकार से एक साथ चारों लोगों की मौत होना और सभी को एक जैसी स्थिति में पाया जाना माना जा रहा है कि शराब पीने से मौत हुई है।
पुलिस भी यह कह रही है कि पानीपत से शराब लाई गई थी। यह एक गंभीर विषय है कि एक बार फिर जहरीली शराब पीने से सोनीपत में मौत का आंकड़ा 3 और एक पानीपत का आंकड़ा सामने आया है।सोनीपत में मरने वाले सुरेन्द्र,सुनील और अजय और मृतक अनिल की पानीपत में मौत हुई है ।पुलिस जानकारी के मुताबिक सुनील और अजय पानीपत से शराब लेकर गोहाना के गांव शामडी में लेकर आए थे।20 तारीख को शाम के छह बजे आए थे और अगले दिन तबियत खराब होने के कारण अलग अलग जगह हॉस्पिटल में एडमिट हुए थे।
जहाँ 2 को रोहतक पीजीआई रैफर किया और एक को खानपुर में एडमिट किया गया परिजनों ने पुलिस को शिकायत दी है और अनिल उर्फ बंटी की शिकायत पर मामला दर्ज हुआ है। हालांकि मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही तय हो पायेगा।
डीएसपी ने बताया सोनीपत में जहरीली शराब पीने से 3 की मौत हुई है और मरने वाला चौथा व्यक्ति पानीपत का रहने वाला है।सोनीपत में मरने वाले सुरेन्द्र,सुनील और अजय और मृतक अनिल की पानीपत में मौत हुई है ।पुलिस जानकारी के मुताबिक सुनील और अजय पानीपत से शराब लेकर गोहाना के गांव शामडी में लेकर आए थे।20 तारीख को शाम के छह बजे आए थे और अगले दिन तबियत खराब होने के कारण अलग अलग जगह हॉस्पिटल में एडमिट हुए थे।
जहाँ 2 को रोहतक पीजीआई रैफर किया और एक को खानपुर में एडमिट किया गया परिजनों ने पुलिस को शिकायत दी है और अनिल उर्फ बंटी की शिकायत पर मामला दर्ज हुआ है। हालांकि मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही तय हो पायेगा।