April 27, 2024
हरियाणा बीजेपी की नेता सोनाली फोगाट के हिसार में संत नगर में स्थित आवास में हुई चोरी के केस में कोई एक्शन नहीं लिए जाने से उसका परिवार नाराज है परिवार के सदस्यों ने आज मंगलवार को इस आरकेएसपी लोकेंद्र सिंह से मुलाकात की एसपी से मिलने के बाद सुनाली के जीजा अमन पुनिया ने कहा कि चोरी के पुराने केस और सोनाली की मौत के बाद फार्म हाउस से लैपटॉप डीवीआर गायब होने के सिलसिले में वह एसपी से मिले हैं
एसपी ने जांच का आश्वासन दिया है सोनाली के फार्म हाउस से डीवीआर लैपटॉप और अन्य सामान चुराने वाले कंप्यूटर ऑपरेटर को अभी तक पकड़ा नहीं जा सका है अमन पुनिया ने कहां कि गोवा पुलिस की टीम हरियाणा आ रही है या नहीं उन्हें नहीं पता गोवा पुलिस की ओर से उनसे अभी तक कोई संपर्क नहीं किया गया
सोनाली के भाई वतन ढाका ने शिकायत में कहा था कि उसकी बहन किसी काम से पीएसबी सागवान के साथ गोवा में गई थी 23 अगस्त 2022 को सुबह 8:00 बजे सुधीर ने फोन करके सोनाली की आर्ट अटैक से मौत हो जाने की जानकारी दी
इसके बाद 11:00 बजे जब वह हिसार में सोनाली के फार्म हाउस पर पहुंचे तो वहां से लैपटॉप कुछ जरूरी कागजात और डीवीआर गायब मिले उनके शक है कि यह काम सुधीर के कहने पर कंप्यूटर ऑपरेटर अकाउंटेंट शिवम ने किया है सोनाली की इस आर के संत नगर वाली 68 नंबर कोठी की चाबी भी सुधीर के पास है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *