May 13, 2024
सरकार लगातार रिश्वतखोरो के ऊपर शिकंजा कस रही है परंतु कुछ रिश्वतखोरो के मुंह में इतना खून लग चुका है कि वह रिश्वत लेने से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसा ही मामला कैथल के उपमंडल गुहला – चीका में सामने आया है बलबीर सिंह बलवाड़ा नामक व्यक्ति ने अपनी जमीन का इंतकाल विकास वालिया नामक पटवारी से चढ़वाना था जिसकी एवज में पटवारी ने ₹7000 रिश्वत की मांग की शिकायतकर्ता ने कहा कि आप उसका काम कर दे उसे पैसे दे दिए जाएंगे
पटवारी ने शिकायतकर्ता का काम कर दिया और पैसे की मांग फोन पर बार-बार करने लगा इस पर शिकायतकर्ता बलवीर बलबेहड़ा ऐसे रिश्वतखोर पटवारी को कानून के हवाले करने की सोची और इसकी शिकायत उसने कैथल विजिलेंस को आज ही दी थी
विजिलेंस विभाग ने एक टीम बनाकर पटवारी को घेर लिया जैसे शिकायतकर्ता ने पटवारी विकास वालिया को ₹7000 रिश्वत के लिए तो विजिलेंस की टीम ने उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया और मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *