April 25, 2024
हरियाणा सरकार में शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि वह हाल ही में 23 जून से 26 जून तक लेह लद्दाख के दौरे पर रहे और वहां उन्होंने सिंधु दर्शन उत्सव सहित कई उत्सव व समारोह में भाग लिया। पर्यटन विभाग लद्दाख की होम स्टे पॉलिसी का अवलोकन व अध्ययन करने हेतु नूबरा वैली के मिल्की वे में होम-स्टे किया।
लेह में आयोजित सिंधु यात्रा (उत्सव) को लेकर भारत सरकार ने नया डाक टिकट को जारी किया और हिंदी और अंग्रेजी भाषा में सिंधु उत्सव के शिलालेखों का लोकार्पण सिन्धु तट पर उपस्थित गणमान्य अतिथिओ के साथ किया। उन्होंने उत्सव के आरंभ में तिरंगा लहराकर उपस्थित हजारों हजार लोगों ने राष्ट्रगान गाया। सिंधु दर्शन यात्रा में डॉ. इंद्रेश कुमार के साथ लेह में सिंधु नदी के तट पर सिंधु नदी पूजन एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लिया।
कार्यक्रम में लद्दाख के उपराज्यपाल राधाकृष्ण माथुर, श्री श्री1008 पूज्य जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती महाराज (प्रयागराज) ,डा. इंद्रेश कुमार,स्वामी यतींद्रानंद, संत युधिष्ठिर लाल, पल्गार रिमपोछे, सांसद लेह-लद्दाख जमयांग सेरिंग नामग्याल,अध्यक्ष गजेंद्र चौहान, क्षेत्रीय प्रचारक बनवीर,अनिल गुर्जर, सिन्धु यात्रा समिति के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *