करनाल में पहले भारत के विभिन्न शहरों और फिर यूनाइटेड स्टेट आफ अमेरिका का टूर पैकेज देने की आड़ में 18 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पुलिस ने शिकायत मिलने पर आरोपित निखिल दुग्गल, तान्या दुग्गल, साहिब सिंह, हरमोहन सिंह, अजय डोगरा वासी ग्रीन पार्क दिल्ली के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर 13 वासी प्रवीन पोपली ने आरोप लगाते हुए बताया कि आरोपित निखिल दुग्गल ने जनवरी में उसे अपनी कंपनी के बारे में जानकारी दी और कहा कि वे यूएसए-यूरोप के टूरिस्ट वीजा लगवाने का काम करते हैं। अपने देश के पांच सितारा होटल के पैकेज बुक करने का काम भी उनकी कंपनी करती है।

आरोपित ने दिल्ली के पांच सितारा होटल में 399 रुपये में रूकने के बाउचर उसके पास भेजे तो बाद में साढ़े 14 हजार रुपये में छह रात के लिए देश के किसी भी पांच सितारा होटल में रूकने को लेकर पैकेज भेजा। वह आरोपित की बातों में आ गया और पैकेज ले लिया।