April 20, 2024

कोरोना काल में बंद हुई कई पैसेंजर ट्रेनें अब फिर चलने लगी हैं इसी कड़ी में आज रोहतक से सांसद डॉ अरविंद शर्मा ने रोहतक से रेवाड़ी चलने वाली पैसेंजर को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है ।इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि राज्यसभा में भारतीय जनता पार्टी का उम्मीदवार सशक्त उम्मीदवार है और उनकी शानदार जीत होगी भारतीय जनता पार्टी और बीजेपी के हरियाणा में होने वाले स्थानीय निकाय चुनाव को मिलकर लड़ने पर  कहा कि यह पार्टी का यू-टर्न नहीं बल्कि हाईकमान का फैसला है और यह फैसला सब को मंजूर होता है ।

उन्होंने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस को राज्यसभा में अपने उम्मीदवार अजय माखन की हार का डर सता रहा है यही कारण है कि उन्होंने विधायकों को रायपुर जाने के लिए मजबूर किया है बाकी उनकी पार्टी का फैसला है लेकिन जिस तरह से रायपुर जाने वाले कांग्रेसी विधायकों के चेहरे सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं उस हिसाब से लगाया जा सकता है कि विधायक काफी परेशान और मायूस दिख रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर रणदीप सुरजेवाला हरियाणा से राज्यसभा का चुनाव लड़ते तो उनको कांग्रेसी हरा देते यही कारण है कि वह राजस्थान से राज्यसभा का चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज 3 जून के अवसर पर विश्व साइकिल दिवस है जिसको लेकर झज्जर में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने भाग लिया है जिसमें आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर 75 साइकिल सवार के साथ उन्होंने 7 किलोमीटर तक की साइकिल चलाई है ।

उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि यू एन ए ने पूरे विश्व को सलाह दी है कि पर्यावरण संरक्षण के लिए लोग अपने रोजमर्रा की जिंदगी में साइकिल चलाएं ताकि हर आदमी स्वस्थ रह सके और हमारा पर्यावरण भी सुरक्षित रह सके। उन्होंने केंद्र सरकार और राज्य सरकार से आग्रह किया है कि बहादुरगढ़ से रोहतक मेट्रो से जोड़ना पर नजफगढ़ से बादली मेट्रो प्रोजेक्ट यहां के लोगों का ड्रीम प्रोजेक्ट है सरकार को चाहिए कि इसे रूचि लेकर पूरा करवाएं। जिस के लिए वह प्रयत्नशील है उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण सेना की भर्ती रोक दी गई थी जिसके कारण काफी युवा ओवर ऐज हो गए हैं उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिलकर उन लोगों को दोबारा मौका देने की अपील भी की है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *