April 18, 2024
खंड छछरौली के गॉँव खदरी, बक्करवाला व छछरौली  के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में 10वीं, 11वीं व 12वीं के विद्यार्थियों को फ्री टैबलेट वितरण करने के लिए समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि हरियाणा सरकार में शिक्षा वन व पर्यटन मंत्री कंवरपाल रहे।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकारी विद्यालयों में पढने वाले विद्यार्थियों को नि:शुल्क पीएएल से सुसज्जित टैबलेट बांटने की यह योजना पूरे विश्व में पहली योजना है जिसमें इतने बड़े पैमाने पर विद्यार्थियों को नि:शुल्क टेबलेट वितरित किए जा रहे हैं
शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि सरकारी विद्यालय में पढऩे वाले विद्यार्थियों को उच्चतम स्तर की शिक्षा देने के लिए हरियाणा सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। हरियाणा सरकार उनके अभिभावक की तरह कार्य करके उन्हें हर संभव पढ़ाई करने के लिए आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करा रही है ताकि सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी प्राइवेट स्कूलों के विद्यार्थियों से पीछे न रहे और हर क्षेत्र में अच्छी शिक्षा ग्रहण कर कामयाब इंसान बने, जिससे प्रदेश व देश का नाम रोशन हो।
उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत विद्यार्थी अपनी रुचि के हिसाब से पढ़ाई कर सकता है, जिस विषय में उसकी रुचि है उस विषय को ले सकता है।  उन्होंने अध्यापकों व अभिभावकों से कहा कि बच्चों को मोटिवेट करें, मोटिवेशन से ही बच्चे किसी भी मुकाम को हासिल कर सकते है।
शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि  हरियाणा सरकार द्वारा चलाई जा रही सुपर 100 स्कीम को बढ़ाकर सुपर 500 स्कीम किया गया है इसके अंतर्गत अब पांच सौ विद्यार्थियों को नि:शुल्क ट्रेनिंग उच्च शिक्षा के लिए उपलब्ध करवाई जाएगी, इसी प्रकार इन नि:शुल्क कोचिंग देने वाले सेंटर की संख्या 2 से बढ़ाकर 4 कर दी गई है।
उन्होंने खदरी, बक्करवाला व छछरौली के  विद्यालय में विकास कार्यों के लिए करोड़ों रुपए की राशि स्वीकृत की व कहा कि स्कूल प्रशासन द्वारा उन्हे कुछ अन्य कार्य भी बताए गए हैं वह कार्य भी प्राथमिकता के आधार पर  करवाएं जाएंगे।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी रामदिया गगट, डीपीसी सुमन बहमनी, खंड शिक्षा अधिकारी अशोक धीमान, धर्मसिंह राठी, संदीप कुमार, मधुकर चौहान, अनुज शर्मा, अशोक कुमार, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग,  सुलेख चंद, बलविंदर, कैलाश चंद, इरफान, राजकुमार, गुलशन अरोड़ा सहित अन्य भाजपा नेता व स्कूल के अध्यापक, बच्चों के अभिभावक आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *