March 29, 2024
सांसद अरविंद शर्मा की गौड़ ब्राह्मण सभा को जमीन ना देने की बात पर सांसद संजय भाटिया ने कहा कि ये जमीन गौड़ ब्राह्मण सभा की है। अगर गौड़ समाज को जमीन नहीं मिली तो मैं सदा के लिए राजनीति छोड़ दूंगा। कार्यक्रम खत्म होने से पहले ही चले गए।
अरविंद शर्मा ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री बनने का मौका हर समाज के लोगों को मिलना चाहिए
अगर ऐसा होता तो अब तक 56 सालों में सभी समाज के लोगों को सीएम बनने का मौका मिल जाता
सांसद अरविंद शर्मा से माइक लेकर सांसद संजय भाटिया ने बताया कि पहली बार जब कांग्रेस से भाजपा में ज्वाइन किया तब मुख्यमंत्री मनोहर लाल की इच्छा के बाद ही वो भारतीय जनता पार्टी में आए थे। कार्यक्रम में फिजीहत होने के जवाब में सांसद भाटिया ने कहा कि ऐसा मुझे नहीं लगता। अकेला आया था। इतने साथियों के साथ जा रहा हूं। एक समाज का मंच था। उन्होंने अपनी बात रखी। मैंने अपनी बात रखी।
कार्यक्रम सुनियोजित होने के जवाब पर कहा कि कोई सुनियोजित नहीं था। कोई गुंडा नहीं था। अपने भाई थे। अपना परिवार था। यहां पर मेहमान डॉ. अरविंद शर्मा थे। मैं तो आयोजक हूं। आरोप लगाए जाने के सवाल पर भाटिया ने कहा कि उनके कहने का भाव कुछ और था। मैनें बताया कि पानीपत में लिफ्ट 10 लाख में लगी है। एक सभा और लिफ्ट का नाम लेकर स्पष्ट किया है। हर व्यक्ति का अपना-अपना नजरिया है। प्रदेश में एक मुद्दा चला हुआ है। इसलिए ऐसा लग रहा है। जब डॉ. अरविंद शर्मा ने पहले अपनी बात रखी। कोई बीच में नहीं बोला। फिर मैनें हर बात का जवाब दिया। जो बोले हर बात का जवाब दिया।
सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि हरियाणा को बने हुए 56 साल हो गए हैं। मेरा विचार है कि हर वर्ग, बिरादरी, समाज में समझदार व्यक्ति होते हैं। इसलिए हर बिरादरी को सीएम बनाने का मौका मिलना चाहिए। चाहे तो जनरल हो, ओबीसी हो, अनुसूचित वर्ग से हो। सभी वर्ग को मौका मिलना चाहिए। हम इतने मेहनती हैं कि भाजपा के राज को 25 -30 साल हिलने नहीं देंगे। सीएम मनोहर लाल ने कहा कि अरविंद शर्मा सरकार का हिस्सा नहीं है।
सरकारी कामों में कीतने समय लगते हैं। मुझे नहीं पता कि वो सही है या तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है। मैं ये मानता हूं कि सांसद प्रदेश सरकार में ना हो, पर ऊपर की सरकार के हिस्सेदार होते हैं। मैं सीएम से कहना चाहूंगा कि हमने भी सरकारों के साथ काम किया है। प्रशासनिक ताकत को हम भी जानते है। यदि सरकार चाहे तो दो घंटे में किसी भी काम को पूरा कर सकती है। मेरी मांग है कि सबको मिलकर इस काम को करवाना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *