April 19, 2024

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक श्री मोहित हाण्डा नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि कि साइबर अपराधी तरह -2 तरीके अपनाकर लोगो को झांसा में लेकर पैसो की धोखाधडी करते है। साइबर अपराधी आपको लालच देकर आपकी निजी जानकारी जैसें बैंक डिटेल, मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी तथा अन्य जानकारी प्राप्त करके आपके साथ धोखाधडी को अन्जाम देते है। ऐसे में आज कल साइबर अपराधियो नें के बी सी (KBC) के नाम पर 25 लाख रुपये की लॉटरी का झांसा देकर लोगो को ठगनें का नया तरीका निकाला है।

पहले तो वह किसी ग्रप इत्यादि में एडड करके लोगो को के बी सी (KBC) से संबधित आपको प्रंशन इत्यादि पुछेंगे। फिर आपके द्वारा दिए गये उतर पर कहेंगे कि आपका राईट उतर है। फिर वह अन्य प्रशन करके आपको कहेंगें कि आपकी 25 लाख रुपये की लॉटरी लगी है फिर वह आपको अपनें विश्वास नें लेकर आपका बैंक खाता नम्बर इत्यादि पुछेंगे और ओटीपी इत्यादि की जानकारी लेकर आपके साथ धोखाधडी को अन्जाम देंगे। ऐसे किसी भी प्रकार के झांसे में आनें से बचें और किसी भी अन्जान व्यकित की कॉल इत्यादि के माध्यम से के बी सी (KBC) के नाम पर लॉटरी लगनें के झांसे में आनें से बचे। किसी भी प्रकार निजी जानकारी किसी अन्जान व्यकित के साथ सांझा ना करें।

कुछ शिकायतें केबीसी ( KBC) लॉटरी के नाम पर धोखाधडी करनें बारें शिकायत प्राप्त हुई है। जो साइबर क्रिमनल केबीसी (KBC) के नाम पर 25 लाख रुपये की लॉटरी का झांसा देकर लोगो के साथ ठगी कर रहे है। इस सम्बन्ध में आप लोगो से यही अपील है कि किसी भी प्रकार से लॉटरी या किसी केबीसी (KBC) के नाम पर लॉटरी इत्यादि के झांसे में आकर किसी भी प्रकार की निजी जानकारी अन्जान व्यकित के साथ शेयर ना करें।  ऐसे लोगो से सावधान रहें।

                उन्होंने कहा कि आज के समय हर किसी के पास स्मार्टफोन है। हर कोई व्यकित सोशल मीडिया पर एक्टिव रहता है। इस लिए इंटरनेट इत्यादि का प्रयोग करते समय सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते समय खुद को सावधान रखनें की जरुरत है। ऐसे में अक्सर अन्जान ग्रुप में एड जो जाते है। जिनका हमे पता भी नही होता है। ऐसें में केबीसी के नाम पर लॉटरी इत्यादि का झांसें देनें वाले साइबर अपराधी पहले तो आपसे कुछ प्रशन पुछेगें। फिर वह कहेगें आपकी सही उतर पर आपकी इतनें रुपयो की लॉटरी लगी है। ऐसे में आपको व्हाट्सअप के माध्यम से लॉटरी खुलने का लालच देनें साइबर अपराधियो से सावधान रहें। किसी भी प्रकार की साइबर धोखाधडी होती है तो तुरन्त पुलिस को सूचित करें। इसके साथ पुलिस द्वारा अलग -2 एडवाईजरी या कैंप इत्यादि के माध्यम से लोगो को जागरूक भी किया जा रहा है। ताकि साइबर अपराधों पर पुर्ण रुप से अंकुश लगाया जा।

अगर आपके साथ किसी भी प्रकार से कोई साइबर धोखाधडी हो जाती है तो किसी भी थाना में जाकर साइबर हेल्प डेस्क से मदद लें और राष्ट्रीय हेल्पलाईन नम्बर 1930 तथा साइबर पोर्टल www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करवायें।

1.ऑनलाइन किसी भी अन्जान के.बी.सी (KBC)ग्रुप इत्यादि में एड होनें से बचें।

2.किसी व्यकित के द्वारा कहनें पर के बी सी के नाम 25 लाख रुपये की लॉटरी निकलनें हेतु साइबर रहें सावधान ।

3.किसी अन्जान व्यकित के साथ भूल कर भी ओ टी पी शेयर ना करें।

4.कोई बैंक खाता नम्बर, कार्ड इत्यादि निजी जानकारी ना तो व्टसअप पर शेयर करें ना ही किसी के साथ कॉल पर बताएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *