March 28, 2024
रेवाड़ी के कस्बा बावल स्थित एक शोरूम संचालक की दुकान पर फायरिंग कर 50 करोड़ रुपए फिरौती मांगने के मामले में बावल थाना पुलिस ने 5 बदमाशों को अरेस्ट कर लिया है। बदमाशों से वारदात में प्रयोग की गई बाइक और हथियार बरामद किए गए है। एसपी राजेश कुमार ने बुधवार को बावल थाने में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी। घटना 24 मई की है पुलिस ने बताया की इस वारदात का मास्टर माइंड अनिल गुर्जर खेड़ा मुरार है जो अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है उसने ही साजिश रचकर अपने साथियों को वारदात करने भेजा था।
गिरफ्तार किए गए बदमाशों में रेवाड़ी जिले के गांव खेड़ा मुरार निवासी अनिल, संदीप, सोनू व सुमित के अलावा बनीपुर का रहने वाला रविन्द्र उर्फ गोलू शामिल है। पांचों आरोपियों को बावल एरिया के ही एक गांव से गिरफ्तार किया गया है। देर रात ही ड्यूटी मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर बावल थाना पुलिस ने 3 दिन के रिमांड पर लिया है। वारदात को अंजाम देने 3 युवक शोरूम पर पहुंचे थे, जबकि 2 बदमाश पास में ही खड़े हुए थे। बदमाशों की धर पकड़े के लिए रेवाड़ी जिले की दोनों सीआईए, बावल थाना पुलिस के अलावा एसटीएफ टीमें लगी हुई थी। आखिर में बावल थाना प्रभारी विद्या सागर की टीम ने पांचों बदमाशों को धर दबोचा।

दरअसल रेवाड़ी के सेक्टर-3 में रहने वाले सतीश बतरा का बावल कस्बे में रेवाड़ी रोड पर एक्सिस बैंक के पास ‘पार्वती टाइल्स एंड बतरा सैनिटरी’ नाम से शोरूम है। 24 मई की शाम करीब सवा 4 बजे पल्सर पर 3 युवक उनके शोरूम पर पहुंचे। उस समय शोरूम पर सतीश बतरा का बेटा राहुल बैठा था। तीनों युवकों ने कुछ देर राहुल से इधर-उधर की बातें की और फिर 50 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी।

राहुल बतरा के अनुसार, तीनों युवक खुद को नामी बदमाश अनिल खेड़ा मुरार और संदीप खेड़ा मुरार के गैंग से बता रहे थे। युवकों ने जब फिरौती मांगी तो एक बारगी तो उन्हें उनकी बात समझ नहीं आई मगर फिर उन्होंने युवकों को पैसे देने से स्पष्ट इनकार कर दिया। जिसके बाद बदमाशों ने जाते-जाते पिस्तौल निकाली और दुकान की तरफ फायर कर दिया और मौके से फरार हो गए।

गोली दुकान के शीशे पर लगी और दुकानदार राहुल बत्रा बाल बाल बच गया जिसकी सूचना उसने तुरंत पुलिस को दी सूचना पाकर एसपी और डीएसपी समेत बावल पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों को राउंड अप करने की कोशिश की लेकिन बदमाश भागने में कामयाब रहे। घटना के बाद व्यापारियों में रोष व्याप्त हो गया और उन्होंने प्रशासन को दो दिन का अल्टीमेटम दिया। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इसमें तुरंत टीम का गठन किया और पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। वारदात का मास्टरमाइंड अभी फरार चल रहा है जिसकी तलाश जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *