April 20, 2024
manoharLAL khattar AICTE
हरियाणा राज्य ग्रामीण आजिविका मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक देवेन्द्र शर्मा ने बताया कि मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ अमरेन्द्र कोर के नेतृत्व में चल रहें हैं कार्यक्रम हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत हरियाणा राज्य के 18 जिलों में स्वय सहायता समूहों की क्षमता वर्धन के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिला यमुनानगर में यह कार्यक्रम मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद एवं जिला मिशन निदेशक (एच एस आर एल एम) नवीन कुमार आहूजा की देख देख में चल रहा है।
कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए जिला कार्यक्रम प्रबंधक देवेन्द्र शर्मा ने बताया कि जिला यमुनानगर में खण्ड, प्रतापनगर की स्वयं सहायता समूह की सक्रिय सदस्यों को प्रशिक्षण खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय छछरौली में दिया जा रहा है। आज के प्रशिक्षण मे देवेंदर शर्मा जिला कार्यक्रम प्रबंधक हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन यमुनानगर ने महिलाओं को संबोधित करते हुए बताया कि मिशन का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों से गरीब परिवार की महिलाओं को स्वयं सहायता समूह में जोडऩा उन्हें पूँजी के अवसर प्रदान कर के उन्हें कोई स्थाई आजीविका शुरू करवाना तथा गरीबी को कम करना ही इस मिशन का उद्देश्य है तथा महिलाओं को अपने गांव में नए समूह बनाने के लिए प्रेरित किया ताकि इस मिशन का लाभ सभी गरीब परिवारों तक पहुंच सके।
अब तक जिला यमुनानगर में 3850 स्वयं सहायता समूहों का गठन, 236 ग्राम संगठनों, एवं 10 कलस्टर लेवल फेडरेशन का गठन किया जा चुका है। आज इस प्रशिक्षण में प्रति बैच 30- 35 सक्रिय महिलाएं प्रशिक्षण ले रहीं हैं यह प्रशिक्षण कुल 46 बैंच में जिले के सभी खण्डों कुछ सक्रिय महिलाओ को दिया जायेगा।
देवेन्द्र शर्मा ने बताया कि इस प्रशिक्षण में मुख्य तौर पर क्लस्टर लेवल फेडरेशन एवं ग्राम संगठन के पदाधिकारी, कम्युनिटी रिसोर्ट पर्सन एवं समूह सेविकाओं को प्रशिक्षण दिया जायेगा जो आगे चलकर अपने क्लस्टर ग्राम संगठन के सदस्यों तथा स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को प्रशिक्षण देगी। यह प्रशिक्षण सोसायटी फोर प्रमोशन एवं कंजर्वेशन आफ एनवायरमेंट ( स्पेस), चण्डीगढ़ द्वारा दिया जा रहा है।
इस प्रशिक्षण में समूह के सदस्यों बेसिक कांसेप्ट की जानकारी, क्लस्टर लेवल फेडरेशन एवं ग्राम संगठन के पदाधिकारियों के रोल की जानकारी, रोजगार शुरू कर के आत्म निर्भर बनना इत्यादि विषयों पर जानकारी दी जाएगी। इन प्रशिक्षण के दौरान लगभग 1500 सक्रिय महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जायेगा जो आगे चलकर लगभग 40000 महिलाओं को प्रशिक्षण देगी। प्रशिक्षण के दौरान सोसायटी फोर प्रमोशन एवं कंजर्वेशन आफ एनवायरमेंट (स्पेस), चण्डीगढ़ से  रिसोर्स पर्सन  पंकज भार्गव, रावत, सी एस नेगी, दामिनी, मोहन लता बीपीएम, मीनू गुप्ता बीसीसी, पुनीत ग्रोवर मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *