April 25, 2024

खेलों को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए जननायक जनता पार्टी लगातार अग्रसर है और जेजेपी द्वारा प्रदेशभर में युवाओं की खेल सुविधा पर खासा फोकस किया जा रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को जेजेपी के प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला ने जींद जिले में जींद, जुलाना, नरवाना व सफीदों विधानसभा के गांवों के खिलाड़ियों को क्रिकेट की किट वितरित की। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के लिए मूलभूत सुविधाएं की जरूरत होती है और इसको लेकर जेजेपी निरंतर प्रयासरत है।

दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा कि उनका और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का जींद जिले को प्रदेश की राजधानी बनाने का लक्ष्य है और जींद के लोगों की ताकत व साथ अगर उनको इसी प्रकार भविष्य में भी मिलता रहा तो वह अपने इस वादे को जरूर पूरा करेंगे। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वह जेजेपी संगठन को अधिक मजबूती देकर भविष्य के लिए तैयार करें ताकि वह जींद को उच्च बुलंदियों तक पहुंचाने में कामयाब हो सके।

जेजेपी प्रधान महासचिव ने कहा कि जींद को विकास पथ पर ले जाने के लिए कई राजमार्गों का निर्माण करवाया जा रहा है और जब यह सभी राजमार्ग शुरू हो जाएंगे तो उसके बाद यहां पर बड़े-बड़े उद्योग स्थापित करवाकर इस क्षेत्र को अलग पहचान दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इससे हर बेरोजगार युवा को रोजगार मिलेगा और यहां के लोगों को काम करने के बेहतर अवसर प्राप्त होंगे। दिग्विजय ने कहा कि जिस तरह से खरखौदा में मारूती का प्लांट लगाकर युवाओं के लिए 13 हजार नौकरियों के रास्ते खोले हैं और यह दुष्यंत चौटाला की सोच की शुरुआत है। उन्होंने कहा कि जींद से होकर गुजर रही सभी सड़कों के जुड़ने के बाद बड़े प्लांट यहां पर भी लगवाएं जाएंगें, जिसकी कभी पिछली सरकारों ने कल्पना भी नहीं की होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *