April 24, 2024
2018 बैच के आईएएस अधिकारी आयुष सिन्हा ने नगर निगम आयुक्त का पदभार संभाल लिया। पदभार संभालते ही उन्होंने सफाई शाखा, स्थापना शाखा व अकाउंट ब्रांच के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने शहर की सफाई व्यवस्था, शहर के सौंदर्यीकरण, विकास कार्यों, जन सुविधाओं, अवैध कब्जे व अतिक्रमण हटाने, नगर निगम की आय-व्यय, प्रॉपर्टी टैक्स, सड़क सुरक्षा, सरकार की कल्याणकारी नीतियों व अन्य मुद्दों पर अधिकारियों के साथ चर्चा की।
इस दौरान उन्होंने शहरवासियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने, शहर का सौंदर्यीकरण करने, सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने, अवैध कब्जे व अतिक्रमण, हटाने के लिए अभियान चलाने व सरकार की कल्याणकारी नीतियों को आम जन तक पहुंचाने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि शहर के विकास को लेकर आने वाले दिनों में नगर निगम द्वारा बेहतरीन कार्य किए जाएंगे। नागरिकों को बेहतर मूलभूत सुविधाएं मिले तथा हमारा शहर स्वच्छ, सुंदर एवं बेहतरीन बने इसके लिए हर संभव कार्य किए जाएंगे। बैठक में निगमायुक्त सिन्हा ने सफाई शाखा के अधिकारियों को हर वार्ड की हर कॉलोनी में नियमित रूप से सफाई करने, जिन साधनों की कमी है, उन्हें पूरा करने, कचरा उठान व्यवस्था बेहतर करने, शहर की सड़कों से सीएंडडी वेस्ट उठाने व सड़कों का सौंदर्यीकरण करने के निर्देश दिए।
स्थापना शाखा के अधिकारियों को आउटसोर्स के सभी कर्मचारियों का पंजीकरण हरियाणा रोजगार कौशल निगम में करने के निर्देश दिए। इसके अलावा अकाउंट ब्रांच के अधिकारियों से निगम के आय व्यय, विभिन्न प्रकार के टैक्स से होने वाली आय, फंड, विकास कार्यों पर होने वाले खर्च, जनता का उपलब्ध करवाई जा रही सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। अकाउंट शाखा के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सभी शर्तों के पूरा होने पर बिलों का भुगतान करे।
उन्होंने कहा कि शहर के विकास में तीव्रता लाना, शहर की सफाई व्यवस्था बेहतर करना, पार्कों, सड़कों व चौकों का सुंदरीकरण करना उनकी प्राथमिकता रहेगी।  निगमायुक्त  कहा कि शहर को स्वच्छ, सुंदर व बेहतरीन बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। शहरवासियों की समस्याओं को जल्दी समाधान हो, उन्हें हर जन सुविधा मिले।
इसके लिए बेहतर प्रयास किए जाएंगे। वहीं, सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को लाभ पात्रों तक पहुंचाने का पूरा प्रयास किया जाएगा। मौके पर उप निगम आयुक्त अशोक कुमार, उप निगम आयुक्त विनोद नेहरा, कार्यकारी अधिकारी सुशील कुमार भुक्कल, वरिष्ठ लेखाकार एनके बत्रा, लेखाकार विशाल कौशिक, सीएसआई अनिल नैन, सीएसआई सुरेंद्र चौपड़ा, सीएसआई हरजीत सिंह, एसआई गोविंद आदि मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *