April 23, 2024

पलवल डीएसपी अनिल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया श्रद्धानंद पार्क के सामने हुई एटीएम लूट के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है वहीं तस्वीरों में दिखाई दे रहा यह वही आरोपी है जिसने 1 मई 2022 की रात्रि न्यू कॉलोनी श्रद्धानंद पार्क के सामने पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम का दरवाजा तोड़कर पच्चीस लाख पैंतीस हजार पांच सो रुपए से भरे एटीएम को उखाड़ कर चुरा लिया था इस मामले में सीसीटीवी फुटेज में एक स्कॉर्पियो गाड़ी के माध्यम से एटीएम को उखाडना पुलिस के लिए अहम सुराग बना जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इस वारदात के आरोपी नूह जिले के उमरा गांव निवासी मोहम्मद वसीम को धर दबोचा पकड़े गए

आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसने अपने आठ साथियों जिनमें नूह का रहने वाले रणवीर उर्फ राणा, नरसी उर्फ नरेश, पलवल के रहने वाले छोटू, इरफान उसके गांव का सलीम शामिल है दो गाड़ियों का इस्तेमाल कर इस वारदात को अंजाम दिया गया था आरोपी ने बताया कि इस वारदात का मास्टरमाइंड रणवीर है।

फिलहाल इस बड़ी वारदात का खुलासा कर जिला पुलिस ने राहत की सांस ली है पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने भारत के विभिन्न राज्यों में एटीएम कटर की कई वारदातों को अंजाम दिया हुआ है इन पर पहले से ही अपराधिक मामले दर्ज हैं जिसका रिकॉर्ड रिमांड के दौरान खंगाला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *