April 30, 2024

गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने 9 मई को अम्बाला छावनी नागरिक अस्पताल में होने वाले अटल कैंसर केयर केन्द्र के उद्घाटन समारोह को लेकर आज प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ नागरिक अस्पताल में एक बैठक लेकर विस्तार से चर्चा की और समारोह के सफलतापूर्वक आयोजन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। इस मौके पर उनके साथ गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा, आयुष विभाग के निदेशक डॉ0 साकेत, स्वास्थ्य विभाग की निदेशक वीना सिंह, उपायुक्त विक्रम सिंह व पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा भी मौजूद रहे।

गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए बताया कि 9 मई को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा नागरिक अस्पताल अम्बाला छावनी में बनाए गए अटल कैं सर केयर सैन्टर का उद्घाटन करेगें। उन्होंने कहा कि अम्बाला छावनी रेलवे स्टेशन से नागरिक अस्पताल अम्बाला छावनी तक मोटरसाईकिलों के काफिले के साथ मुख्य अतिथि को कार्यक्रम स्थल तक लाया जाएगा। इस दौरान कार्यक्रम की भव्यता के तहत पुष्प वर्षा करते हुए मुख्यअतिथि का भव्य अभिन्नदन भी किया जाएगा।

इसी प्रकार नागरिक अस्पताल में पहुंचने पर उद्घाटन स्थल तक भी पुष्प वर्षा करके उनका स्वागत किया जाएगा। उन्होनें सम्बधिंत अधिकारियों को उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर बड़ी एलईडी लगाने की व्यवस्था करें ताकि कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को नागरिक अस्पताल अम्बाला छावनी में तथा कैंसर केयर सेंटर में चिकित्सा सम्बन्धी क्या-क्या सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई है, इस बारे जानकारी प्राप्त हो सके। मुख्य स्टेज को तैयार करने की बेहतर व्यवस्था करें। शहर के मुख्य चौराहों पर स्वागत गेट के साथ-साथ होर्डिंग भी लगाए जाएं, ताकि कार्यक्रम की भव्यता और सुन्दरता बढ़ सकें।

बॉक्स:- इसके उपरान्त गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा ने भी कार्यक्रम के सफलता पूर्वक आयोजन को लेकर जिला अम्बाला के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक लेते हुए सभी व्यवस्था समय रहते दूरूस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने भी कार्यक्रम स्थल का जायजा लेते हुए सम्बधिंत अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
इस मौके पर सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ0 कुलदीप सैनी, सिविल सर्जन डा0 कुलदीप सिंह, पीएमओ डा0 राकेश सहल, डा0 विनय, डा0 पूजा, डा0 सुखप्रीत, डा0 हितेष, मंडल प्रधान राजीव डिम्पल, किरण पाल चौहान, अजय पराशर, सुरेन्द्र तिवारी, बीएस बिन्द्रा, अधीक्षक अभियन्ता सुखबीर, अधीक्षक अभियन्ता अशोक शर्मा, अधीक्षक अभियन्ता विनय बरनवाल के साथ-साथ अन्य प्रशासनिक अधिकारीगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *