March 29, 2024
 पंजाब में खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगने को आप राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने विपक्ष की चाल करार दिया है । सुशील गुप्ता का कहना है की सत्ता हाथ से जाने के बाद विपक्षी दल आप पार्टी सरकार को अस्थिर करना चाहते हैं लेकिन भगवंत मान ने उनके मंसूबों को समय रहते ही खत्म कर दिया। सुशील गुप्ता आज आप पार्टी की एक जनसभा में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने के लिए पहुंचे थे । उसके बाद उन्होंने एक प्रेस वार्ता भी की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सुशील गुप्ता ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के पूर्व अध्यक्ष अरुण हुड्डा को हरियाणा आप पार्टी यूथ विंग का प्रदेश अध्यक्ष भी घोषित किया।
सुशील गुप्ता ने कहा कि पंजाब में जो हिंसा की घटना हुई उसके पीछे विपक्षी दलों की साजिश है क्योंकि उनके हाथ से सत्ता चली गई है इस वजह से वह आप पार्टी की सरकार को अस्थिर करना चाहते हैं । लेकिन भगवंत मान ने सूझबूझ का परिचय देते हुए समय रहते कार्रवाई करके विपक्ष के मंसूबों को खत्म कर दिया उन्होंने कहा कि विपक्षी दल पंजाब में युवाओं को नशे की गर्त में धकेला  था लेकिन आप पार्टी बनने के बाद जिस तरह के फैसले हुए हैं उससे विपक्ष बौखलाया हुआ है।
हरियाणा में कांग्रेस पार्टी की कमान भूपेंद्र सिंह हुड्डा के हाथों में दिए जाने के सवाल पर सुशील गुप्ता ने कहा कि हरियाणा में 100% कांग्रेस पार्टी में गुटबाजी है और कांग्रेस पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व इस गुटबाजी को खत्म करने में नाकाम रहा है क्योंकि केंद्रीय नेतृत्व कमजोर हो चुका है । उन्होंने कहा कि कांग्रेस या तो जीती नहीं है और अगर जीत जाती है तो बिक जाती है । इनकी गुटबाजी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि भिवानी में श्रुति चौधरी के कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने के बाद जो पोस्टर लगे हुए हैं उन पर तो अन्य नेताओं के फोटो ही नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि आप पार्टी व्यवस्थाएं बदलने के लिए आई है और उनका लक्ष्य शिक्षा स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *