April 24, 2024
फतेहाबाद की मातूराम कॉलोनी के घर में रविवार देर रात करीब 11:00 बजे एक घर में संदिग्ध परिस्थितियों में आगजनी और पत्थरबाजी की घटना को लेकर बवाल हो गया। सूचना मिलने पर डायल 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घर में लगी आग के बीच से पूरे परिवार को रेस्क्यू किया।
हालांकि प्राथमिक जांच में फतेहाबाद शहर थाना के एसएचओ ओमप्रकाश चुघ ने आगजनी की घटना को संदिग्ध बताया है। वहीं दूसरी तरफ पीड़ित परिवार के लोगों ने कुछ लोगों पर गुंडागर्दी करके उनके प्लाट और मकान पर कब्जे की नीयत से घर में आगजनी और पत्थरबाजी करने का आरोप लगाया है। पीड़ित परिवार की महिला भजन कौर ने बताया कि देर रात हथियारबंद लोगों ने घर में घुसकर तोड़फोड़ की ओर घर में आग लगा दी।
इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद पुलिस ने घर में पहुंचकर परिवार के लोगों को बचाया। पीड़ित परिवार की महिला ने आरोप लगाया कि उन पर इस तरह के हमले पहले भी हो चुके हैं लेकिन बार-बार शिकायत करने पर भी पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही। पीड़ित परिवार की एक लड़की ने बताया कि उनके मोहल्ले के कुछ लोग लगातार उन्हें धमकियां देते हैं। परिवार के लोगों को डराते हैं लेकिन पुलिस कार्रवाई नहीं करती।
आगजनी की घटना को लेकर शहर थाना फतेहाबाद के एसएचओ ओमप्रकाश चुघ ने कहा कि देर रात मातूराम कॉलोनी में एक घर में आग लगी जिसके बारे में घर से एक महिला की कॉल डायल 112 पर प्राप्त हुई, जिसके बाद डायल 112 की पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर परिवार को बचाया और दमकल की गाड़ी को मौके पर बुलाकर आग को बुझाया।
घर में लगी आग की घटना फिलहाल संदिग्ध मालूम हो रही है। परिवार द्वारा पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने के लगाए जा रहे आरोप झूठे हैं, क्योंकि जिस घर में आग लगी है उस घर के लोगों पर एनडीपीएस एक्ट के केस दर्ज हैं। एसएचओ ने कहा कि असल में इस घर में रह रहे लोगों द्वारा नशे के कारोबार किए जाने के कारण मोहल्ले के लोगों को ऐतराज है और इसी के कारण इस परिवार का अक्सर झगड़ा होता रहता है लेकिन फिर भी पुलिस देर रात हुई आगजनी की घटना को लेकर गहराई से जांच कर रही है और परिवार के बयान दर्ज करने की कोशिश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *