May 15, 2024

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के पात्रों को राशि नहीं मिलने से गांव दाबा के दो दर्जन से भी ज्यादा लोंगो में  सरकार के प्रति भारी रोष । य़हां ग्रामीण पिछले 3 वर्षों से बीडीपीओ कार्यालय गुहला के चक्कर लगा रहे हैं।

गांव दाबा के कई लोगों के पास नहीं है रहने को अपनी छत। तरपाल व टिन की चादर की छत डालकर कर रहे है जीवन व्यतीत। गर्मियों में तपती लू, सर्दियों में कम कंमपाती ठंड व बरसात मौसम में मेघा की बौछारें गांव दाबा के ग्रामीणों के लिए किसी संकट से कम नहीं।

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का लाभ उठाने के लिए पिछले 3 वर्षों से गांव दाबा के ग्रामीण एक आस लिए बैठे हैं न जाने कब होगी ग्रामीणों की आस पूरी। ग्रामीणों की खस्ता हालत देख आम आदमी की आंखें भी नम हो जाती हैं।

इस संकट के द्वार में ग्रामीणों ने लोकल प्रशासन से लेकर उच्चाधिकारियों तक गुहार लगाई है लेकिन सुनने वाला कोई नहीं।

वही बीडीपीओ कार्यालय में योजना का कार्य देख रहे एक कर्मचारी ने कहा कि जियोटेगिग साइट बन्द  होने से पिछले कई वर्षों से ग्रामीणों को इस योजना का लाभ नहीं मिल रहा।

मार्च 2019 से जियोटेगिग बंद होने से पिछले तीन सालो से प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के 2065 पात्रो की फाइलें पेंडिंग पड़ी है।

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का कार्य देख रहे कर्मचारी गुरमीत राम ने बताया कि उच्च अधिकारियों को बार-बार रिमाइंडर करने  के बावजूद भी जियो टैगिंग ओपन नहीं कर रहे जिसके कारण ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *