May 15, 2024

भारतीय जनता पार्टी  के राष्ट्रीय सचिव श्री ओपी धनखड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश में अभूतपूर्व बदलाव आया है और विश्व पटल पर भारत की छवि सशक्त हुई हैं। यह श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व क्षमता का ही कमाल है कि आज विश्व में भारतीयों को भी मान-सम्मान बढ़ा हैं।

उन्होंने कहा कि गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री द्वारा हरियाणा में डायल 112 शुरू करवाना तथा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू की गई आयुष्मान भारत योजना को आगे बढाते हुए चिरायु योजना शुरू करवाने का श्रेय जाता हैं, जिससे आम आदमी को अपना ईलाज अस्पतालों में निशुल्क करवाना आसान हुआ हैं।

धनखड़ आज अम्बाला छावनी विधानसभा के पन्ना प्रमुख सम्मेलन में भारी संख्या में उपस्थित भाजपा के पन्ना प्रमुख कार्यकत्र्ताओं एवं अन्य पदाधिकारियों को सम्बोधित कर रहें थें। पन्ना प्रमुख सम्मेलन में पहुंचने में अम्बाला छावनी के विधायक एवं हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने श्री ओपी धनखड़ को शॉल ओढाकर, पगड़ी पहनाकर एवं पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। सम्मेलन में कार्यकत्र्ताओं एवं पदाधिकारियों ने फुलों की एक बड़ी माला से श्री ओपी धनखड़ और श्री अनिल विज का स्वागत किया।

श्री धनखड़ तथा श्री विज ने आज 26 नवम्बर के दिन को संविधान दिवस की शुभकामनाएं दी तथा गुरू नानक देव जयन्ती की भी शुभकामनाएं दी।श्री ओपी धनखड़ व श्री अनिल विज, विधायक घनश्याम दास अरोड़ा, भाजपा प्रदेश मीडिया प्रमुख डॉ0 संजय शर्मा व भाजपा जिला प्रधान राजेश बतौरा द्वारा भारत माता, पंडित दीनदयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र के आगे दीप प्रज्जवलित कर इस सम्मेलन का शुभारम्भ किया।

पन्ना प्रमुख सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए भाजपा राष्ट्रीय सचिव श्री ओपी धनखड़ ने कहा कि अम्बाला छावनी में बन रहें शहीदी स्मारक का श्रेय भी श्री विज को जाता हैं। इससे अम्बाला छावनी की पहचान न केवल भारत में बल्कि विश्व मानचित्र पर उभर कर सामने आएगी।

इसी प्रकार, लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए जनता दरबार का आयोजन और भ्रष्टाचार की रोकथाम के लिए श्री विज द्वारा उठाए गए कदम काबिले तारीफ हैं। उन्होनें कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की सोच थी कि पंक्ति मे खड़े अंतिम व्यक्ति का उत्थान हो, यानि की अंत्योदय इसी बात को ध्यान में रखते हुए केन्द्र की भाजपा सरकार और हरियाणा सरकार गरीब एवं जरूरतमंद लोगों का जीवन स्तर उपर उठाने के लिए काम कर रही हैं।

उन्होंने पन्ना प्रमुखों के बारे में कहा कि मतदाता सूचि के एक पन्ने पर लगभग 60 मतदाता यानि की 15 परिवार होते है और उनसे सम्पर्क करके उनके सुख दुख में शामिल होना, उनकी बिजली, पानी जैसी छोटी मोटी समस्याओं के समाधान के लिए आगे आकर उनकी मदद करना तथा सरकार की योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने में उनकी सहायता करना यह पन्ना प्रमुख का दायित्व हैं। उन्होंने कहा कि वे भी पन्ना प्रमुख हैं।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व क्षमता का ही यह कमाल है कि भारत की अर्थ व्यवस्था अब पांचवे स्थान पर आ गई हैं। आस्ट्रेलिया, अमेरिका आदि देशों के राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्रियों द्वारा जिस प्रकार से श्री मोदी को तवज्जों दी जा रही है और उनका सम्मान किया जा रहा हैं, वह सब भारतीयों के लिए गर्व एवं गौरव की बात हैं।

कोरोना के संकट काल में देशवासियों को फ्री वैक्सीन लगवाना तथा उज्जवला योजना के अन्तर्गत प्रत्येक पात्र परिवार तक रसोई गैस उपलब्ध करवाना, हर घर नल से जल, रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर होना तथा अनुच्छेद 370 के विभिन प्रावधान हटना व श्री राम मंदिर निर्माण जैसे ऐतिहासिक कार्य करने का श्रेय भी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को जाता हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *