May 14, 2024
राज्यसभा सांसद दीपेंद्र  हुड्डा सोनीपत अनुसूचित जाति सम्मेलन में पहुंचे… दीपेंद्र  हुड्डा ने कहा हरियाणा कांग्रेस से प्रभारी के दिशा निर्देश पर आज सोनीपत में अनुसूचित जाति सम्मेलन का आयोजन हो रहा है..
सभी सक्रिय और नेताओं की बैठक बुलाई गई है.. वहीं उन्होंने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि भारतीय जनता पार्टी sc समाज के लोगों के साथ भेदभाव कर रही है..
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समय जो एससी आयोग बनाया गया था उसे अब भाजपा कार्यकाल में भंग कर दिया गया है… एससी के खिलाफ  होने वाले अत्याचार को लेकर 2014 के मुकाबले मौजूदा समय दोगुना अत्याचार बढ़ गया है… हरियाणा प्रदेश देश में नंबर वन भी पहुंच गया है.. गरीब आदमी के साथ सरकार का भेदभाव रवैया रहा है…
वही दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने आरोप लगाते हुए कहा है कि हरियाणा में आज नशे का प्रचलन  बढ़ रहा है.. युवा अपराध की तरफ बढ़ रहा है और युवा अपना घर बार बेचकर विदेश की तरफ बढ़ रहा है.. कांग्रेस पदाधिकारी को भविष्य में प्रमुखता से जिम्मेदारी देने का भी काम किया जा रहा है..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *