April 26, 2024

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने जनता की सुनवाई के दौरान अपराधिक मामले में नामजद पानीपत सीआईए-टू के इंस्पेक्टर सहित अन्य 7 पुलिस मुलाजिमों को सस्पेंड करने के निर्देश जारी कर दिए।

उन्होंने पानीपत एसपी को फोन कर मुलाजिमों को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर इसकी रिपोर्ट देने को कहा। साथ ही अपहरण के मामले में जांच प्रदेश के लिए डीजीपी को शिकायत भेजी गई है। इसके अलावा नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए डीएसपी व 2 इंस्पेक्टर के नेतृत्व में टीम गठित करने के निर्देश दिए।

दरअसल, पानीपत निवासी हीरालाल ने विज के समक्ष अपने बेटे के अपहरण मामले की शिकायत की थी। मंगलवार अपने आवास पर लोगों की समस्याओं को सुना और अधिकारियों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

गृह मंत्री के समक्ष पानीपत सनोली रोड निवासी 55 वर्षीय हीरा लाल आहूजा ने शिकायत देते हुए बताया कि पानीपत सीआईए-टू स्टाफ के खिलाफ कोर्ट के आदेशों पर बीती 25 दिसंबर को अपहरण, मारपीट व अन्य धाराओं के तहत अपराधिक मामला दर्ज किया गया था।

हीरालाल ने आरोप लगाया कि दो माह पहले दर्ज इस मामले में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की और उलटा उसे धमकाया जा रहा है। विज ने इस मामले में तुरंत सुनवाई करते हुए पानीपत एसपी से बात की जिसके बाद नामजद सीआईए-टू इंस्पेक्टर सहित अन्य को सस्पेंड करने के आदेश दिए। गृह मंत्री ने कहा कि कोर्ट के आदेशों पर यह मामला दर्ज हुआ था और इस मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *