April 20, 2024
हरियाणा शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा हरियाणा में चल रहे सभी प्राइवेट व सरकारी स्कूलों की आठवीं क्लास में पढ़ने वाले बच्चों के बोर्ड एग्जाम लिए जाने के फैसले के खिलाफ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने खुलकर विरोध करना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी के तहत हरियाणा प्राइवेट स्कूल कांफ्रैंस के प्रदेश प्रवक्ता सौरभ कपूर ने कहा कि स्कूल व स्टूडेंट्स अभी कोरोना की मार से उभरे भी नही है कि हरियाणा शिक्षा बोर्ड भिवानी ने आठवीं के बच्चों का बोर्ड एग्जाम लेने के आदेश जारी कर रही है।
उन्होंने कहा कि दो सालों से स्कूल पूरी तरह बंद रहे हैं और केवल आॅन लाइन क्लास के माध्यम से पढ़ाई हुई। उन्होेंने कहा कि आठवीं बोर्ड के एग्जाम के लिए सरकार ने तुरंत आदेश जारी किए, जबकि इस बोर्ड एग्जाम के लिए न तो स्कूल तैयार थे और न ही स्टूडेंट्स।
एचपीएससी के प्रदेश प्रवक्त सौरभ कपूर ने कहा कि हरियाणा सरकार एक तरफ तो अपने सरकारी स्कूलों को सीबीएसई स्कूलों में बदल रही है तो दूसरी तरफ सीबीएसई व आईसीएसई स्कूलों में पढ़ने वाले आठवीं क्लास के बच्चों को हरियाणा शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा बोर्ड एग्जाम लेने की बात कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *