May 14, 2024

कृषि मंत्री जेपी दलाल ने दावा किया कि फैमिली आईडी में जो त्रुटियां हुई हैं, उनके निदान बारे गांव-गांव में कैंप लगाकर त्रुटियों को दूर किया जाएगा। इस संबंध में सरकार द्वारा कार्रवाई की जा रही है।

साथ ही उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनने के दौरान अधिकारियों को नसीहत देते हुए निर्देश दिए कि वे अपने कार्य के प्रति जनसमस्याओं का समाधान प्रमुखता से करें अन्यथा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

दरअसल कृषि मंत्री जेपी दलाल रविवार को बाढड़ा हलके के गांव जीतपुरा, गोपी, बाढड़ा व कारी धारणी में जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों की जनसमस्याएं सुनने पहुंचे थे।

इस दौरान ग्रामीणों ने मंत्री के समक्ष मुआवजा, फेमली आईडी, बिजली-पानी सहित कई प्रकार की समस्याएं रखी। मंत्री ने तुरंत मौके पर अधिकारियों को निदान बारे निर्देश दिए।

वे अभियान के दौरान बाढड़ा की अनाजमंडी के समक्ष चल रहे किसानों के धरने पर भी पहुंचे। यहां किसानों की समस्याओं बारे सरकार के माध्यम से पूरा करवाने की बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *