May 14, 2024

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला शनिवार को रोहतक पहुंचे। यहां उन्होंने जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की मासिक बैठक ली।

इस दौरान उन्होंने खुद को गायों के रक्षक कहने वालों पर सवाल उठाए।

डिप्टी सीएम ने कहा कि आज सबसे बड़ा सवाल है कि जो लोग अपने आप को रक्षक कहते हैं, क्या वे अपने घरों में गाय को रक्षा देते हैं। मूवमेंट चलाकर माहौल खराब करना सामाजिक तौर पर आसान है।

दुष्यंत ने कहा कि नूंह हिंसा की जांच जारी है। अभी तक 102 FIR दर्ज हो चुकी हैं। कई लोगों को रिमांड व ज्यूडिशियल कस्टडी में भी भेजा गया है।

हम ही नहीं हर कोई चाहता है कि इसमें शामिल दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

डिप्टी सीएम ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान (हरियाणा द्वारा सहयोग नहीं करने के बयान) पर पलटवार किया।

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि वर्तमान के घटनाक्रम हों या फिर पुराने घटनाक्रम हों अगर उनमें मिलकर ऑपरेशन चाहते हैं तो राजस्थान सरकार टीम गठित करे, हम उनके साथ हैं और पहले भी 3 बार सहयोग किया है।

दोनों प्रदेशों को बयानबाजी छोड़कर अपराधियों के खिलाफ एक्शन लेना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *