May 15, 2024

हरियाणा/भव्या नारंग: हरियाणा के सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि ‘मन की बात‘ कार्यक्रम आधुनिक व पारंपरिक जीवनशैली के संगम का संदेश देता है। ‘मन की बात’ कार्यक्रम जिस विषय से जुड़ा, वह वैश्विक प्रसंग सिद्ध हुआ है।

डॉ बनवारी लाल रविवार को बावल निवास स्थान पर आमजन के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात‘ कार्यक्रम का 103 वां प्रसारण सुन रहे थे।

सहकारिता मंत्री ने कहा कि ‘मन की बात‘ कार्यक्रम सदैव ही प्रेरक व सकारात्मकता को बढ़ावा देने वाला व देश और समाज को एकात्मता के सूत्र में पिरोने की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम के माध्यम से प्राचीन भारत की संस्कृति में निहित विकास के मार्गों की चर्चा जनता से करते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात कार्यक्रम के द्वारा देश की जनता को यह समझाने का प्रयास है कि आत्मनिर्भर भारत के स्वप्न को हमारी संस्कृति में वर्णित नीतियों पर चल कर ही पूरा किया जा सकता है।

उन्होंने कहा की आज के समय की यही माँग है कि भारतवासी पश्चिमी सभ्यता द्वारा दिखाये गए रास्तों को छोडक़र भारतीय संस्कृति के मूल्यों का पालन करे। भारतीय संस्कृति के परम्परागत व्यावसायों को आधुनिक विज्ञान के साधनों द्वारा संचालित कर विकास के अनेकों मार्ग प्रशस्त किये जा सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *