May 17, 2024
मणिपुर में हुई जघन्य घटना पर आज तक प्रधानमंत्री मौन क्यों हैं। प्रधानमंत्री न तो इस पर चर्चा करना चाहते हैं और न ही इस घटना पर अपना पक्ष रखना चाहते हैं। मणिपुर में 77 दिन तक इंटरनेट बंद रहने के कारण यह घटना उजागर नहीं हो पाई।
पीड़ित महिलाओं पर कितने अत्याचार हुए यह तो सही तरह से किसी के भी सामने नहीं आ पाए हैं। यह बात पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव ने कही। वे आज कांग्रेस कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने पिछले दिनों इनेलो नेता द्वारा कांग्रेस को लेकर दिए गए बयान पर कटाक्ष किया है। उन्होंने इनेलो नेताओं को करारा जवाब देते हुए कहा कि उनके नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी हैं।
जल्द ही कांग्रेस का करनाल में सम्मेलन होने जा रहा है जिसमें सभी कांग्रेसी एक मंच पर दिखाई दे जाएंगे। वह खुद भी आकर देख लें और बताएं कि किस पर धारा 307 लगेगी।
उन्होंने भाजपा  को भी आड़े हाथ लेते हुए कहा कि देश की अर्थव्यवस्था को बिगाड़ने में भाजपा का हाथ है। आज हर कोई महंगाई से त्रस्त है, लेकिन भाजपा कोई कदम नहीं उठा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *