May 16, 2024

चण्डीगढ़/समृद्धि पराशर: संत शिरोमणि कबीर जी की शिक्षाओं को आत्मसात करने से ही समाज प्रगति के पथ पर आगे बढ़ेगा। संत कबीर जी ने शिक्षा पर जोर दिया और अंधविश्वास से दूर रहने की शिक्षा दी। संत कबीर जी की शिक्षाएं सर्व समाज के हित में हैं।

हरियाणा के श्रम राज्य मंत्री अनूप धानक ने आज बहादुरगढ़ में संत कबीर विचार सेवा समिति की ओर से आयोजित संत कबीर की 626वीं जयंती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए यह बात कही।

उन्होंने संत कबीर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया और संत कबीर के नाम पर निर्माणाधीन छात्रावास के प्रथम तल का उद्घाटन किया। अनूप धानक ने निर्माणाधीन संत कबीर छात्रावास के निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए अपने ऐच्छिक कोष से 11 लाख रुपये देने की घोषणा की।

धानक ने कहा कि हरियाणा में भाजपा-जजपा गठबंधन की सरकार है और पूरे प्रदेश में विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं। सामाजिक विकास के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जा रहा है। किसानों को फसलों के अच्छे भाव दिए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *