June 2, 2024
रेवाड़ी के जाटूवास गांव में बीती रात एक युवक ने प्लाट में सो रही अपनी ताई की डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि बुजुर्ग महिला के शरीर पर चोट के कई निशान मिले।
रेवाड़ी के गांव जाटूवास में शनिवार की रात को एक युवक ने प्लाट में सो रही अपनी ताई की डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी।
हत्या करने वाला आरोपित भतीजा गांव में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। आरोपित युवक अभी फरार है और शराब पीने का आदी बताया जा रहा है।
परिवार के लोग प्लाट में पहुंचे तो हत्या के बारे में पता लगा और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस की टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आरोपित युवक की तलाश शुरू की। पुलिस के अनुसार, गांव जाटूवास की रहने वाली करीब 70 वर्षीय चंद्रो देवी रात के समय प्लाट में पशुओं के पास सोती थी।
शनिवार की रात को भी वह प्लाट में सो रही थी। पुलिस ने नजदीक लगे एक सीसीटीवी कैमरे की जांच की तो रात के समय चंद्रो देवी का भतीजा प्रदीप डंडे से हमला करते हुए दिखाई दिया। फुटेज में प्रदीप प्लाट के सामने चंद्रो देवी के साथ डंडे से बुरी तरह मारपीट कर रहा है।
पुलिस ने आरोपित की तलाश की तो वह अपने घर से रात से ही लापता मिला। पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं और सीसीटीवी फुटेज भी अपने कब्जे में ले ली है। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव स्वजन को सौंप दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *