May 17, 2024

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में केन्द्र सरकार के 9 वर्ष तथा हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में साढ़े आठ वर्ष का शासन प्रत्येक वर्ग के कल्याण के लिये समर्पित रहा है।

उन्होंने कहा कि सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण को ध्यान में रखते हुए सरकार काम कर रही है। विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता आज अम्बाला शहर विधानसभा क्षेत्र के गांव भुन्नी, सोंटा, भड़ी व तर (चौडमस्तपुर) में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में लोगों की समस्याएं सुनते हुए उनसे सीधा संवाद कर रहे थे।

गांव में पंहुचने पर अम्बाला शहर विधानसभा क्षेत्र के विधायक असीम गोयल ने विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता का स्वागत किया और जनसंवाद कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। अतिरिक्त उपायुक्त विवेक भारती ने भी मुख्य अतिथि का स्वागत किया।

प्रत्येक गांव में पहुंचने पर ग्राम पंचायत, सरपंच तथा ग्राम वासियों ने हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता तथा विधायक असीम गोयल का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। ग्राम पंचायत सदस्यों तथा ग्रामीणों ने विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता तथा विधायक असीम गोयल व प्रशासनिक अधिकारियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि गांव में जनसंवाद का कार्यक्रमों का आयोजन होने से गांव की जो भी समस्याएं हैं, उनका समाधान जल्द हो पाएगा

विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने गांव भुन्नी में ग्रामवासियों से सीधा संवाद करते हुए गांव के युवाओं की मांग पर खेलों के सामान के लिये दो लाख रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने गांव में पेयजल की समस्या के समाधाान के लिये जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता को एस्टीमेट बनाकर भेजने के निर्देश दिये और कहा कि एस्टिमेट चाहे 20 लाख का बने, वह उसके लिये अपने फंड से धन राशि उपलब्ध करवाएंगे।

गांव के मोहित कुमार, सोनू, नवीन पंाचाल, अजय कुमार, सतनाम इत्यादि युवाओं ने खेल के सामान के लिये दो लाख उपलब्ध करवाने की घोषणा का स्वागत करते हुए विधानसभा अध्यक्ष का धन्यवाद किया। गांववासियो ने खेतों में बारीश का पानी जमा हो जाने व निकासी न होने की समस्या रखी।

इसके अलावा स्टेडियम, बीसी चौपाल, अम्बेडकर भवन, ई-लाईब्रेरी, डेरों में पानी की पाईप लाईन डलवाने, गोहर पक्की करवाने, बस के टाईम बढ़वाने आदि समस्याएं रखी। विधानसभा अध्यक्ष ने मौके पर मौजूद सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो समस्याएं और मांगे जिला प्रशासन द्वारा हल की जा सकती हैं उन पर तुरंत कार्रवाई की जाये तथा जो समस्याएं एवं मांगे मुख्यालय स्तर पर हल होनी है उनकी एक सूची बनाकर उन्हें आज शाम तक दें, वे मुख्यमंत्री को सौंपकर जल्द से जल्द समाधान करवायेंगे।

जन संवाद कार्यक्रम में विधायक असीम गोयल ने विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता का स्वागत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा हरियाणा के लगभग सभी 6800 गांवों में जनसंवाद कार्यक्रम रखा है जिसमें इन जन संवाद कार्यक्रमों में कहीं पर मुख्यमंत्री, कहीं पर मंत्री, सांसद व विधायक एवं अधिकारी लोगों के बीच जाकर उनसे संवाद करेंगे और उनकी समस्याओं को सुनकर समाधान किया जायेगा।

उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के लिए पहले भी करोडों रूपये की राशि खर्च की गई है और आने वाले समय में भी विकास कार्य तीव्र गति से करवाये जायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *