April 27, 2024

हरियाणा के हिसार में गृहमंत्री अनिल विज ग्रीवेंस कमेटी की मीटिंग ले रहे हैं। मीटिंग शुरू होते ही अनिल विज ने अग्रोहा के DSP रोहताश सिहाग को फसल जलने के मामले में जांच न करने पर सस्पेंड कर दिया।

इससे पहले रास्ते में अनिल विज ने काफिला रुकवाकर प्रदर्शन कर रहे तलवंडी राणा के ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं।

बता दें कि हिसार में 4 महीने बाद ग्रीवेंस की मीटिंग रखी गई है। विज की मीटिंग लेने की सूचना जारी होने के बाद प्रशासन एक्शन मोड़ में आ गया है।

हालांकि लघु सचिवालय के बाहर किसानों का धरना है। ऐसे में उन्होंने मुख्य गेट को बंद किया हुआ है। किसानों के धरने के चलते लघु सचिवालय में पुलिस कर्मचारी भी मुस्तैद रहेंगे।

अनिल विज ने पहली मीटिंग 13 जनवरी को ली थी। तब विज ने 12 एजेंडों पर सुनवाई करते हुए दो अधिकारियों को काम में कोताही बरतने पर सस्पेंड कर दिया था।

विज के आदेशों के दो महीने बाद भी सरकार ने अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं की, तब विज ने नाराजगी जताते हुए चीफ सेक्रेटरी को पत्र लिखा।

जिसके बाद विज की नाराजगी को भांपते हुए सरकार ने दोनों अधिकारियों को सस्पेंड किया। इसलिए विज ने नाराजगी जाहिर करने के लिए पिछले 4 महीने में एक भी मीटिंग नहीं ली।

विज हिसार में 13 मई को एक प्राइवेट अस्पताल का उद्घाटन करने के लिए आए थे। तब विज के हिसार आगमन को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया था और अस्पताल की मरम्मत कार्य में जुट गया था।

वहीं विज हिसार आते हुए जींद में एक थाने पर रेड कर दी। विज ने एसएचओ सहित पांच पुलिस कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *