April 26, 2024
हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री तथा बीजेपी नेता देवेंद्र बबली जजपा-भाजपा गठबंधन को लेकर खुले तौर पर बोल गए की यह गठबंधन दोनों पार्टियों की जरूरत है और लगता है कि अगला चुनाव भी गठबंधन में ही लड़ा जाएगा।
बाकी चुनावी परिस्थितियों के अनुसार क्या फैसला होता है वह देखने वाली बात होगी। देवेंद्र बबली आज रोहतक कमिश्नरी के अधिकारियों की बैठक लेने के लिए पहुंचे थे। साथ ही उन्होंने ईटेंडरिंग का विरोध कर रहे सरपंचों को नसीहत देते हुए कहा कि राजनीति भले ही कर ले लेकिन अपने गांव का विकास करवाएं।
मंत्री देवेंद्र बबली ने अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए कि जो भी काम गांव के विकास के लिए चल रहे हैं उनमें तेजी लाएं। उन्होंने कहा कि गांव में स्ट्रीट लाइट की ओर विशेष तौर पर ध्यान दिया जा रहा है और आने वाले समय में 5 गांवों में इनकी शुरुआत की जाएगी। इस बैठक में उन्होंने विकास कार्यों की समीक्षा की है और अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए हैं।
साथ ही जजपा भाजपा गठबंधन को लेकर देवेंद्र बबली बोले कि उनका गठबंधन मजबूत है और गठबंधन में विकास के काम तेजी से हो रहे हैं। जहां तक भविष्य में गठबंधन की बात है तो उन्हें लगता है कि 2024 के चुनाव में दोनों ही पार्टियों की जरूरत यह गठबंधन है और उन्हें उम्मीद है कि चुनाव गठबंधन में ही लड़ा जाएगा।
बाकी चुनाव की परिस्थितियों को देखते हुए दोनों पार्टियां क्या फैसला लेते हैं वह देखने वाली बात होगी। उन्होंने ईटेंडरिंग का विरोध कर रहे सरपंचों को भी नसीहत देते हुए कहा कि ज्यादातर प्रदेश के सरपंच ईटेंडरिंग के माध्यम से गांवों का विकास करवाने में लगे हुए हैं।
लेकिन कुछ सरपंच राजनीति के चलते विरोध कर रही हैं। वे उनसे कहते हैं की राजनीति करें, लेकिन साथ ही अपने गांव का विकास भी करवा लें। क्योंकि उनको गांव की जनता को जवाब देना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *