May 17, 2024

जिला अम्बाला में अपराधों की रोकथाम के लिए सम्पत्ति विरूद्व जघन्य अपराधों में शामिल अपराधियों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही करने हेतू अम्बाला पुलिस द्वारा माह मई 2023 में विशेष अभियान चलाया गया।

इस अभियान के दौरान छीनाझपटी, लूट, डकैती, अपहरण, अपहरण कर फिरौती मागँने, दबाव बनाकर पैसे वसूलने इत्यादि सम्पत्ति विरूद्व जघन्य अपराधों में शामिल अपराधियों की 22 हिस्ट्री शीट/पर्सनल फाईल्स खोली गई और ऐसे जंघन्य अपराधों में पहले से संलिप्त 96 अपराधियों को चैक किया गया। इस अभियान के दौरान 30 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे 02 मोटरसाईकिल, 01 एक्टिवा, 02 कार, 05 मोबाइल फोन, 01 सिल्वर चेन, 01 मैक्सी ट्रक, 01 बौलेरो पिकअप लगभग 14 लाख 55 हजार 05 सौ रूपये की कीमत के  सामान के साथ 02 देसी पिस्टल, 05 काटरेज बरामद किए गए। 05 पी0ओ0/बेलजम्परो को भी गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। यह जानकारी दी है पुलिस अधीक्षक अम्बाला जशनदीप सिहँ रंधावा ने।

पुलिस अधीक्षक अम्बाला ने आगे जानकारी देते हुए बतलाया कि भविष्य में भी अपराधों की रोकथाम के लिए सभी पर्यवेक्षण अधिकारियों, प्रबन्धक थाना, निरीक्षक सी0आई0ए0, ए0वी0टी0-सैल, ए0एन0सी0 सैल, आर्थिक अपराध शाखा व पुलिस चैकी इन्चार्ज को निर्देश दिए है कि वह थानाधिकार क्षेत्रों में आमजन से बेहतर तालमेल बनाते हुए छीनाझपटी, लूट, डकैती, अपहरण, अपहरण कर फिरौती मागँने, दबाव बनाकर पैसे वसूलने इत्यादि सम्पत्ति विरूद्व जघन्य अपराधों में शामिल अपराधियों की हिस्ट्री शीट पर्सनल फाईल खोलें, नए अपराधियों का पता लगाकर उनकी पहचान कर उनसे बरामदगी करते हुए गिरफ्तार करें व सम्पत्ति विरूद्व जघन्य अपराधों में शामिल पी0ओ0, बेलजम्परों व पैरोल जम्परों को गिरफ्तार करने के लिए विशेष अभियान चलाऐं जिससे जिला अम्बाला में अपराधों की रोकथाम की जा सके।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *