May 13, 2024

हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के कनीना उपमंडल के गांव धनौंदा सतीश कौशिक का पैतृक गांव है। सतीश कौशिक का जन्म एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था। सतीश कौशिक का जन्म 13 अप्रैल 1956 को दिल्ली में हुआ था ।

बीती रात बुधवार को गुडगांव के फोर्टिस हॉस्पिटल में उन्होंने अंतिम सांस ली। आज वीरवार को चार्टर्ड प्लेन से उनके पार्थिव शरीर को मुंबई ले जाया जायेगा। जंहा उनका अंतिम संस्कार होंगा।

दिवंगत सतीश कौशिक के पिताजी दो भाई थे बड़े का नाम गोवर्धन व छोटे का नाम बनवारी लाल है। जबकि सतीश कौशिक सहित वे तीन भाई थे। इनमें उनके बड़े भाई का नाम ब्रह्म प्रकाश कौशिक और मंझले भाई का नाम अशोक कौशिक है उनमें सबसे छोटा सतीश कौशिक है।

सतीश कौशिक के 3 बहनें है। सरस्वती देवी, शकुंतला देवी व सविता देवी। सतीश कौशिक के पिता बनवारीलाल दिल्ली में मुनिमाई का काम करते थे। कुछ समय बाद वे हैरिसन कंपनी की एजेंसी ली थी। सतीश कौशिक की पढ़ाई दिल्ली के ही स्कूलों में हुई।

कनीना से दादरी रोड पर धनौंदा गांव सतीश कौशिक का पैतृक गांव है। सतीश कौशिक बचपन में गर्मियों की छुट्टियों में गांव में आते थे। वह अपने गांव के लोगों से बहुत स्नेह करते थे।

सतीश कौशिक हर साल गांव धनौंदा में सामाजिक कार्यों में भाग लेते थे व अपने बचपन के साथियों से पूरे गांव में घूमते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *