May 15, 2024

स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि अम्बाला छावनी का सिविल अस्पताल पहले टूटा-फूटा था और उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री बनने के बाद पहली फाइल पर हस्ताक्षर किए वह सिविल अस्पताल की फाइल थी। पुराने अस्पताल में प्रतिदिन 152 ओपीडी थी, मगर सुविधाओं में इजाफा करने से आज ओपीडी 3 हजार पहुंच गई है।

पहले पट्टी तक नहीं होती थी आज यहां प्लास्टिक सर्जरी हो रही है। उन्होंने कैंसर अस्पताल बनवाया जहां बेहतरीन मशीनों से बेहतर डॉक्टर मरीजों का ईलाज कर रहे हैं। हरियाणा ही नहीं राजस्थान, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश तक के राज्यों से मरीज यहां आ रहे हैं। मरीजों की संख्या बढ़ने के कारण यहां सौ बेड का अस्पताल और बनवाया जा रहा है।

40 किमी. रिंग रोड बनने से अम्बाला लेगा महारूप : मंत्री अनिल विज

गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि अम्बाला का विस्तार हो सके और अम्बाला महारूप ले सके इसके लिए अम्बाला के चारों ओर सिक्स लेन रिंग रोड को मंजूर करवा दिया गया। इसका कार्य शुरू होने वाला था, मगर किसानों ने फसले काटने तक समय मांगा जिस कारण अब इस कार्य को एक माह बाद शुरू किया जाएगा।

रिंग रोड बनने पर अम्बाला छावनी में अंदर आने के बजाए बाहर से ही अन्य शहरों की ओर वाहन चालक निकल सकेंगे। अंदर वहीं आएगा जिसका अम्बाला में काम होगा। इसी तरह छावनी में साहा रोड एक्सीडेंट रोड मानी जाती थी, उन्होंने इस रोड को अम्बाला से साहा तक फोरलेन रोड बनवाया। अब अम्बाला से साहा पहुंचने में महज 15 मिनट का समय लगता है।

नाईड फूड स्ट्रीट में मिलेंगे अलग-अलग व्यंजन : अनिल विज

गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि गांधी ग्राउंड के पास बहुत बेहतरीन बैंक स्क्वेयर कम शापिंग काम्पलेक्स बनाया जा रहा है। गांधी ग्राउंड के दूसरी तरफ नाईट फूड स्ट्रीट बनाई जा रही है। यहां अम्बाला छावनी के लोगों को अलग-अलग व्यंजन खाने को मिलेंगे। इसी प्रकार सदर बाजार में मल्टी लेवल पार्किंग का निर्माण किया जा रहा है और सदर में सारी सड़कों को नया रूप दिया जा रहा है। अम्बाला छावनी में मल्टी लेवल कार पार्किंग जल्द जनता को समर्पित होगी, यहां कारों की पार्किंग के लिए लिफ्ट भी लगाई जाएगी।

अम्बाला छावनी में डेयरियों को व्यवस्थित करने के लिए ब्राह्मण माजरा में आधुनिक 20 एकड़ में डेयरी काम्पलेक्स बनाने की योजना है जिसमें डेयरियों के लिए जगह, पशुओं के लिए अस्पताल, चारा मंडी और ग्वालों के लिए रेस्ट हाउस होगा। आने-जाने के लिए टांगरी नदी पर नया पुल भी बनाकर दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि छावनी में नाले भी चौड़े करते हुए पक्के बनवा दिए और भविष्य में यहां मशीनों से सफाई होगी। सदर क्षेत्र की नालियां अंडर ग्राउंड पाइप डलवा दी। अब यहां  मक्खी-मच्छर नहीं होंगे और सफाई में भी दिक्कत नहीं होगी। छावनी में सीवरेज भी डलवाई जा रही है और यह कार्य भी पूरा होने वाला है।

डोमेस्टिक एयरपोर्ट के लिए 20 एकड़ जमीन की मंजूरी जल्द मिलेगी : मंत्री अनिल विज

गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि छावनी में डोमेस्टिक एयरपोर्ट का भी प्रोजेक्ट पूरा होने वाला है, एयरपोर्ट के लिए 20 एकड़ जमीन ली जा रही है जिसकी जल्द मंजूरी मिलने वाली है और जल्द अम्बाला छावनी से डोमेस्टिक विमान सेवा शुरू होगी।

इसी तरह नग्गल में एनसीडीसी (राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र) को स्थापित किया रहा है। केंद्र ने योजना बनाई थी कि अभी तक गंभीर बीमारियों के टेस्ट कराने के लिए देश के अलग-अलग स्थानों पर चार प्रयोगशाला बनाई जाएगी जिनमें से एक प्रयोगशाला वह अम्बाला छावनी में बनवा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *