May 15, 2024
आजादी अमृत काल में गुरूवार को मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा बतौर वित्त मंत्री पेश किया आम बजट भारतीय संस्कृति को संजोए रखते हुए विकसित भारत के विराट संकल्प को पूरा करने की दिशा में अहम है।
हरियाणा के हितों को सुरक्षित रखते हुए हर आमजन मानस तक को बजट के माध्यम से लाभांवित करने का कार्य मुख्यमंत्री द्वारा किया गया है। जनसेवा को समर्पित बजट की यमुनानगर जिला के जगाधरी  विधानसभा क्षेत्र से विधायक एवं शिक्षा मंत्री कवरपाल व यमुनानगर से विधायक घनश्याम दास अरोड़ा  ने सराहना की है।
हरियाणा सरकार में शिक्षा मंत्री कवरपाल ने गुरूवार को पेश हुए बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह बजट अन्य वित्त बजट से बढकर है चूंकि आगामी 25 साल उपरांत जब हम आजादी का शताब्दी वर्ष बनाएंगे, तो हरियाणा की खुशहाली व समृद्धि के मामले में विकासात्मक दिशा में बदलता हरियाणा कैसा रहेगा इसकी परिकल्पना को बजट में सम्मिलित किया गया है। उन्होंने ने कहा कि यह बजट सतत विकास, लक्ष्य, विजन 2030 के अनुरूप राज्य के विकास के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को प्रकट कर रहा है।
शिक्षा मंत्री ने खुशी जताई कि बजट में जहां बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए विभिन्न विकासात्मक पहलुओं में बजट की राशि में बढ़ोत्तरी की गई है वहीं भारतीय संस्कृति व परंपराओं में पेड़-पौधों को पवित्र मानते हुए हर जिला में अशोक, वट, सीता, कदम, बड़, पीपल, नीम सहित अन्य पवित्र वृक्ष लगाने के लिए 5 से 10 एकड़ भूमि पर अमृत वन विकसित करते हुए पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी प्रभावी कदम उठाए हैं।
उन्होंने बजट में परिवहन सेवाओं के विस्तार के रूप में नगर निगम वाले 9 शहरों में सिटी बस सेवा की शुरूआत करने के निर्णय की भी सराहना की। उन्होंने ई-पुस्तकालय स्थापित करते हुए शिक्षा के प्रचार प्रसार में निभाई जा रही जिम्मेवारी की भी सराहना की। मंत्री कवर पाल ने बजट में सामाजिक सुरक्षा पेंशन में बढ़ोतरी किए जाने सहित जनहित को लेकर की गई घोषणाओं का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री का धन्यवाद व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *