October 18, 2024
covidcases numbera

हरियाणा में कोरोना संक्रमण को लेकर हालात अब ज्यादा खराब हो रहे हैं। केंद्र सरकार की ओर से जारी आंकड़े और भी डराने वाले हैं। केंद्र ने देश में हरियाणा की पॉजिटिविटी दर तीसरे नंबर पर बताई है।

दिल्ली और केरल के बाद हरियाणा की कोविड पॉजिटिविटी दर 19.28% रिकॉर्ड की गई है। सबसे डराने वाली बात यह है कि राज्य के 22 जिलों में से 12 में 10 प्रतिशत से अधिक पॉजिटिविटी दर दर्ज की गई है।

6 में 5 से 10 प्रतिशत रिकॉर्ड की गई है। WHO का कहना है कि 5% से ऊपर पॉजिटिविटी दर खतरनाक होती है। वहीं पिछले 24 घंटे में 937 नए संक्रमित मरीज मिले हैं।

हरियाणा ने 13 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में 445 से 20 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में साप्ताहिक मामलों में 910 की वृद्धि दर्ज की है।

राज्य ने 19 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में 19.28% की पॉजिटिविटी दर दर्ज की, जो राष्ट्रीय औसत से अधिक है।

हरियाणा में औसत मामले 17-23 मार्च के बीच 21 से बढ़कर 14 से 20 अप्रैल तक 910 हो चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *