in

यहाँ पुलिस ने बीटेक के छात्र को ऑटो सवार दो बदमाशों द्वारा 200 रूपए लूट कर घायल करने के मामले में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार।

डीएसपी राजीव सिंह ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक श्री मोहित हाण्डा के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए स्पेशल सेल की टीम ने इंटरव्यू के लिए बस के इंतजार में खड़े बीटेक के छात्र के साथ ऑटो सवार दो बदमाशों ने लूटने के बाद उसे घायल कर वहीं छोड़कर फरार होने के आरोप में दोनों  आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने जिस ऑटो में वारदात को अंजाम दिया वह आटो को 10 दिन पहले जगाधरी से चोरी किया था। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया गया है।

               सेल के इंचार्ज राजेश राणा ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि दो युवक वारदात की फिराक में जोड़ियां नाका के पास घूम रहे हैं। इस सूचना के आधार पर उप निरीक्षक सुखदेव सिंह, राजेश कुमार, आजाद, विपिन, सुरेंद्र, कुलदीप की टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे दोनों युवक को गिरफ्तार किया। पूछताछ में जिनकी पहचान लक्ष्मी नगर कैंप निवासी प्रिंस उर्फ गोली पुत्र पवन कुमार व केम्प निवासी राहुल उर्फ गंजा के नाम से हुई। आरोपी गोली पर पहले 32 मामले विभिन्न धाराओं में दर्ज है। इसके अलावा आरोपी गंजा पर 17 मामले विभिन्न धाराओं में दर्ज है। दोनों आपस में दोस्त हैं और लंबे समय से वारदातों को अंजाम दे रहे थे। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया गया। आरोपियों ने लूट की वारदात को अंजाम देना कबूल किया है।

              उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद निवासी काशिफ अहमद रादौर में किराए के मकान में रहता है और वही एक कॉलेज में इंजीनियर की पढ़ाई कर रहा है। 31 जनवरी को उसे गु़डगावा एक कंपनी में इंटरव्यू देने के लिए जाना था। इस दौरान वह सुबह करीब 4:30 बजे बस स्टैंड रादौर का खड़ा था। दोनों आरोपी ऑटो में सवार होकर आए और उसे यमुनानगर रेलवे स्टेशन पर छोड़ने की बात कही रहा उनकी ऑटो में सवार हो गया जैसे ही औरंगाबाद हाईवे पर ऑटो पहुंचा और उन्होंने हरिपुर कंबोज गांव के सुनसान रास्ते पर मोड़ लिया। दोनों बदमाशों ने युवक पर रोडवेज चाकू से हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर मौके से लूटपाट कर फरार हो गए। घायल छात्र अभी भी अस्पताल में उपचाराधीन है। पुलिस ने मामले में लूट सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया।

             इंचार्ज राजेश राणा ने बताया कि आरोपियों ने छात्र पर हमला कर उसके कागजात एटीएम मोबाइल, पैसे व अन्य सामान लूट लिया था। जिसको लेकर दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया गया है। आरोपियों ने जिस ऑटो मे वारदात की थी वह ऑटो उन्होंने 10 दिन पहले गंगा नगर कॉलोनी जगाधरी से चोरी किया था और उसी ऑटो में वारदात को अंजाम दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GIPHY App Key not set. Please check settings

Written by HBN Desk

75 लाख सूर्य नमस्कार अभियान के तहत लोगों को योग के प्रति किया जा रहा है जागरूक- विज

बहादुरगढ़ में पटाखा बजाने वाली बुलेट मोटरसाइकिलों पर पुलिस ने लगाया 44 लाख रुपए लगाया जुर्माना