April 26, 2024

साल 2007 में भारतीय टीम ने महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में टी-20 वर्ल्ड कप जीता था. उस वर्ल्ड कप में फाइनल के हीरो रहे जोगिंदर शर्मा हर किसी को याद है

भारत के तेज गेंदबाज जोगिंदर शर्मा (Joginder Sharma Retirement) ने इंटरनेशऩल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। जोगिंदर ने शुक्रवार (3 फरवरी) को इसकी आधिकारिक जानकारी दी। 2004 में डेब्यू करन वाले जोगिंदर ने भारत के लिए 4 वनडे और 4 टी-20 इंटनरेशनल मैच खेले थे, जिसमें उनके नाम कुल मिलाकर 5 विकेट दर्ज हैं।

इसके अलावा घरेलू क्रिकेट में जोगिंदर ने 77 फर्स्ट क्लास, 80 लिस्ट ए और 63 टी-20 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने क्रमश: 297, 115 और 61 विकेट लिए हैं। इसके अलावा फर्स्ट क्लास में  2804 रन, लिस्ट ए में 1040 रन और टी-20 में 425 रन बनाए हैं।

जोगिंदर आईपीएल में एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स का भी हिस्सा रहे। उन्होंने इस टूर्नामेंट में 16 मैच में 12 विकेट लिए।

जोगिंदर ने पाकिस्तान के खिलाफ 2007 फाइनल में भारत को मिली जीत में अहम रोल निभाया था। जोगिंदर ने पारीजीत का आखिरी ओवर किया था, जिसमें  जीत के लिए 13 रन चाहिए थे। लेकिन जोगिंदर ने पाकिस्तान के कप्तान मिस्बाह उल हक को आउट कर भारत को 5 रन से मुकाबला जीता दिया था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *