May 17, 2024

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए एंटी व्हीकल थेप्ट सेल की टीम ने बाइक सवार को  गन्ने के खेत में ले जाकर मारपीट कर लूट करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पूछताछ के दौरान आरोपी से चोरी की एक और वारदात का खुलासा हुआ है। आरोपी पर पहले भी लूट का एक मामला दर्ज है जो कोर्ट में विचाराधीन है। वह करीब ढाई महीने पहले ही जमानत पर बाहर आया। आते ही उसने फिर से वारदात कर दी।

             सेल के इंचार्ज रमेश राणा ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि एक युवक वारदात की फिराक में जोड़ियां नाके के पास घूम रहा है। इस सूचना के आधार पर उप निरीक्षक धर्म सिंह, अनिल राणा, सुखविंदर सिंह, कमल, रविंदर, रामकुमार की टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी। कुछ देर बाद एक युवक बाइक पर आता दिखाई दिया। टीम ने रोक कर पूछताछ की। पूछताछ में जिसकी पहचान टोपरा खुर्द निवासी संजय पुत्र श्योराम के नाम से हुई। आरोपी ने लूट के मामले खुलासे किए इसके साथ ही एक बाइक चोरी की भी आरोपी से बरामद हुई है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

                 इंचार्ज रमेश राणा ने बताया कि 18 दिसंबर की रात को धोडंग निवासी राहुल बाइक पर सवार होकर यमुनानगर किसी काम से आ रहा था जैसे ही वह औरंगाबाद ओवर ब्रिज के पास पहुंचा तो आरोपी संजय व उसके साथी ने उसे रोक लिया। और सड़क किनारे गन्ने खेत में ले जाकर उसके साथ मारपीट की उसके बाद उससे कैश, मोबाइल व बाइक लूटकर फरार हो गए। इसके अलावा 7 जनवरी को सब्जी मंडी यमुनानगर से बाइक चोरी की जो आरोपी से बरामद की गई। आरोपी संजय पर पहले भी लूट का एक मामला दर्जा और वह ढाई महीने पहले ही जमानत पर बाहर आया। इंचार्ज ने बताया कि आरोपी के साथी को भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *