April 27, 2024
Narendramodi
आजादी अमृत काल में केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के अनुसार ‘परीक्षा पे चर्चा’ 2023 कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 30 दिसंबर तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है।
‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों के साथ परीक्षा की तनाव मुक्त तैयारी को लेकर चर्चा करेंगे और उनके प्रश्नों का उत्तर देंगे। उन्होंने कहा कि जिन छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों ने ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम के लिए अभी तक पंजीकरण नहीं करवाया है वे 30 दिसंबर तक अपना  रजिस्ट्रेशन  करवा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम में भाग लेकर विद्यार्थी प्रधानमंत्री से अपने डर को दूर करने और परीक्षाओं को त्योहारों की तरह मनाने का मंत्र जानें। ‘परीक्षा पे चर्चा’ 2023 की गतिविधियों में भाग लें और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सीधे बातचीत करने का अवसर पाएं।
ऐसे करें ‘परीक्षा पे चर्चा’ के लिए रजिस्ट्रेशन:
– सबसे पहले innovateindia.mygov.in पर जाएं।
– होमपेज पर पीपीसी-2023 पर क्लिक करें।
– नीचे स्क्रीन पर दिए गए ‘PARTICIPATE NOW’ बटन पर क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *