April 19, 2024

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर आज रोहतक आए हैँ। वे रोहतक कैनाल रेस्ट हाउस पहुंच चुके हैं। यहां पहले वे एक पार्क में त्रिवेणी लगाएंगे। शहर के मदन लाल ढींगरा कम्युनिटी सेंटर में उनके छोटे भाई स्वर्गीय गुलशन खट्टर की रस्म क्रिया है। वहीं मुख्यमंत्री के आने से पहले सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने सेंटर में पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर पहुंचे।

बता दें कि 13 अगस्त की सुबह गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में गुलशन खट्‌टर का निधन हो गया। वह निमोनिया से पीड़ित थे। 56 वर्षीय गुलशन खट्टर पीजीआई रोहतक में 15 दिन वेंटिलेटर पर रहे। 11 अगस्त को मेदांता ले जाया गया। 13 अगस्त की सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली। निमोनिया, किडनी फेल, लंग्स इंफेक्शन सहित रेस्पिरेटरी डिजीज के कारण उनका मल्टी ऑर्गन फेल्योर हो गया था।

रोहतक में ही रामबाग श्मशानघाट पर अंतिम संस्कार किया गया। गुलशन खट्‌टर के परिवार में उनकी पत्नी और तीन बच्चे हैं। 5 भाइयों में मुख्यमंत्री सबसे बड़े हैं। उनसे छोटे जगदीश, चरणजीत, गुलशन व विजय खट्टर हैं। गुलशन खट्टर पैतृक गांव बनियानी में खेतीबाड़ी करते थे, हालांकि मकान रोहतक की राजेंद्रा कॉलोनी में बना रखा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *