April 26, 2024
एक तरफ जहां बारिश से फसलों को नुकसान हो रहा है, वहीं दूसरी तरफ सब्जीयां भी अपने तेवर दिखाने लगीं हैं। जिससे आमजन की जेब पर असर पड़ रहा है।बरसाती मौसम की वजह से सब्जियों के दाम अब दोगुने हो चले हैं। ग्राहक सब्ज़ी खरीदते समय हिचकिचा रहे हैं।
पहले टमाटर 30 रूपये प्रतिकिलो बिक रहा था लेकिन भिवानी में  पिछले 3-4 दिनों से हुई बारिश ने रसोई का बजट बिगाड़ दिया है।अब टमाटर दोगुना होकर 60 रु प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है तथा प्याज लगभग 25 से 30  रूपये किलो बिक रहा है ।
सब्जी विक्रेता का कहना है कि बरसात का मौसम होने के कारण  प्याज व टमाटर को स्टॉक करके रखा जाता है। यही कारण है कि सब्जियों के दाम में बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने बताया कि हर सब्जी के दाम दोगुने हो चले हैं । उनका कहना है कि दामों में बढ़ोतरी होने की वजह से दुकानदारी पर भी असर पड़ रहा है। ग्राहक सामान खरीदने में हिचकिचा रहे हैं।
बाइट:-रामधारी सब्जी विक्रेता
ग्राहकों का कहना है कि गरीब से गरीब आदमी की जरूरत आलू, प्याज, टमाटर रोजमर्रा की सब्जी भी महंगी हो गईं है,उनका कहना था कि सरकार आंखे मूंदे बैठी है,महंगाई आसमान छू रही है, आमजन की जेब पर असर पड़ रहा है,उन्होंने कहा कि सब्जी के दाम दोगुने हो गए है, 60 रुपये प्रति पाव के हिसाब से मटर बिक रही है। उन्होंने कहा कि सरकार को इस बारे में सोचना चाहिए और महंगाई को कंट्रोल करना चाहिए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *