May 16, 2024
भारतीय जनता पार्टी जिला यमुनानगर की ऑनलाइन वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने भाजपा कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया ,वर्चुअल ऑनलाइन बैठक में भाजपा प्रदेश महामंत्री विधायक मोहनलाल बडोली ,प्रदेश महामंत्री पूर्व विधायक पवन सैनी,प्रदेश महामंत्री वेदपाल एडवोकेट ,कैबिनेट मंत्री कंवरपाल, कैबिनेट मंत्री कमल गुप्ता ने शिरकत की साथ में पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर,अरविंद यादव ,मदनलाल, जिला प्रभारी धूमन सिंह किरमिच ,जिलाध्यक्ष राजेश सपरा,मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग,ओबीसी मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष कर्णदेव काम्बोज, के साथ सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता ऑनलाइन मौजूद रहे।
 भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने भाजपा जिला यमुनानगर के कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि आगामी 13 अगस्त से 15 अगस्त तक भारतीय जनता पार्टी हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा अभियान चलाएगी जिसके अंतर्गत सभी लोगों को अपने अपने घर व प्रतिष्ठान पर झंडा लगाने के लिए प्रेरित किया जाएगा, भाजपा संगठन ने लक्ष्य निर्धारित किया है कि हर बूथ पर कम से कम 50 घरों व प्रतिष्ठानों पर तिरंगा झंडा लहराए जाएंगे, देश में आजादी का अमृत महोत्सव चल रहा है। उन्होंने बताया कि  शहीदों के अमर बलिदान से हमें यह आजादी मिली है और इस इस स्वतंत्रता दिवस पर यह तिरंगा अभियान हमें शहीदों के बलिदान से प्रेरणा लेने का समय है, शहीदों की सांसो से ही हमारा हमारा देश आजाद व सुरक्षित है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि बूथ सशक्तिकरण के माध्यम से भाजपा कार्यकर्ताओं को मजबूत बनाया जाएगा ,जल्द ही भाजपा शक्ति केंद्र प्रमुख प्रशिक्षण शिविर आयोजित करके उन्हें प्रशिक्षण देने का कार्य करेगी, प्रशिक्षण देने व प्रशिक्षण लेने की कोई उम्र नहीं होती ,प्रशिक्षण किसी भी समय कहीं से भी प्राप्त किया जा सकता है उसका फायदा ही होता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत देश में 200 करोड़ से ज्यादा निशुल्क वैक्सीन के टीके लगा कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है, इतनी ज्यादा मात्रा में कोरोना वायरस की वैक्सीनेशन होने से कोरोना वायरस की तीसरी लहर व चौथी लहर का जो असर था वह देखने को नहीं मिला है
इसका पूरा श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी नीतियों को जाता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे विश्व के नेता है ,प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत देश की साख बढ़ी है ,भारत देश विश्व के अग्रणीय देशों में शामिल हो चुका है,आज लगभग हर विदेशी देश भारत देश से मित्रता करना चाहता है तो इसका पूरा श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मजबूत इच्छाशक्ति व सशक्त नेतृत्व को जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *