May 16, 2024
सिंगल यूज प्लास्टिक बेचने वालों पर निगम की कार्रवाई जारी है। मंगलवार को निगम की टीमों शहर की मीरा बाई मार्केट, रेलवे रोड पर पेपर मिल गेट व रादौर रोड स्थित कई दुकानों पर छापेमारी की। इस दौरान निगम की टीम ने दुकानों के कोने कोने की जांच कर वहां से सिंगल यूज प्लास्टिक व पॉलिथीन निकाली।
छापेमारी के दौरान नौ दुकानदारों के पास से सिंगल यूज प्लास्टिक व पॉलिथीन बरामद किया गया। निगम की टीम ने सभी नौ दुकानदारों के चालान कर उनसे लगभग नौ हजार रुपये जुर्माना राशि वसूली। सिंगल यूज प्लास्टिक बेचने वालों पर निगम की यह कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी

एक जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक बेचने, इस्तेमाल करने व सप्लाई करने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। निगम एरिया में सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने के लिए निगम आयुक्त आयुष सिन्हा के निर्देशों पर सीएसआई सुरेंद्र चोपड़ा व सीएसआई हरजीत के नेतृत्व में टीमें बनाई गई है।

मंगलवार को यमुनानगर जोन में एसआई बिट्टू सिंह, एएसआई सुमित बैंस, एएसआई कृष्ण राणा, धर्मवीर, राकेश व होमगार्ड के जवानों की टीम सबसे पहले मीरा बाई मार्केट की सब्जी मार्केट में दबिश दी। यहां दो दुकानदार सिंगल यूज प्लास्टिक अर्थात प्रतिबंधित पॉलिथीन में सामान बेचते मिले। निगम अधिकारियों ने यहां दुकानदारों के चालान किए। इसके बाद निगम की टीम ने रेलवे रोड पर पेपर मिल गेट व रादौर रोड पर दबिश दी।

निगम टीम की छापेमारी से दुकानदारों में हड़कंप मच गया। कुछ दुकानदार पॉलिथीन व सिंगल यूज प्लास्टिक छिपाने लगे। लेकिन निगम की टीम ने दुकानों के कोने कोने की जांच की। इस दौरान नौ दुकानों से सिंगल यूज प्लास्टिक व प्रतिबंधित पॉलिथीन बरामद की गई। निगम की टीम ने दुकानदारों का मौके पर ही चालान किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *