May 16, 2024
हरियाणा प्रदेश में बुजुर्गों की बुढ़ापा पेंशन काटने के विरोध में इनेलो प्रदर्शन करने जा रही है। यह प्रदर्शन 5 अगस्त को प्रदेश भर के सभी जिला मुख्यालय पर ऐसे बुजुर्गों को साथ लेकर किए जाएंगे जिनकी पेंशन सरकार ने काट दी। यह कहना है इनेलो नेता अभय चौटाला का। अभय चौटाला बहादुरगढ़ में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
यहां उन्होंने प्रदेश सरकार और सरकार के सहयोगी उनके भतीजे दुष्यंत चौटाला पर भी जमकर निशाना साधा। अभय चौटाला का कहना है कि सरकार में सबसे ज्यादा माल दुष्यंत ने कमाया है। दुष्यंत ने पैसा खाकर चौधरी देवी लाल के नाम को भी कलंकित करने का काम किया है।
अभय चौटाला का कहना है कि इनेलो पार्टी आने वाली 5 तारीख को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर ऐसे बुजुर्गों को साथ लेकर प्रदर्शन करेगी जिनकी बुढ़ापा पेंशन प्रदेश सरकार ने काट ली है। अभय चौटाला का कहना है कि बुजुर्गों का सम्मान करने के लिए चौधरी देवीलाल ने यह पेंशन शुरू की थी। लेकिन अब बुजुर्गों की आय देखकर सरकार ने यह पेंशन काट दी है। ऐसा करना सरासर गलत है।
अभय चौटाला का कहना है कि उन्होंने विधानसभा के मानसून सत्र के लिए 10 से ज्यादा कॉलिंग अटेंशन दिए हैं। प्रदेश के हर मुद्दे पर अभय चौटाला ने विधानसभा में आवाज उठाने की बात कही है। साथ ही अभय चौटाला ने नौकरियों में भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर भी निशाना साधा है। अभय सिंह चौटाला का कहना है कि प्रदेश की बीजेपी सरकार के दौरान की गई भर्तियां कैंसिल हो रही है।
एचपीएससी कार्यालय से करोड़ों रुपए बरामद हो रहे हैं और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ना पर्ची ना खर्ची की बात कह कर लोगों को बरगला रहे हैं। अभय चौटाला का कहना है कि जिस दिन प्रदेश में उनकी सरकार बनेगी, उस दिन भ्रष्टाचार फैलाने वाले लोगों से सारा पैसा वसूल किया जाएगा और प्रदेश के विकास के लिए खर्च किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *