May 16, 2024

लोकसभा सांसद सिमरनजीत सिंह मान, संगरूर पंजाब द्वारा शहीद-ए-आजम भगत सिंह को आतंकवादी कहने पर शहीद भगत सिंह ब्रिगेड ने कड़ा ऐतराज जताते हुए उन पर कानूनी कार्यवाही की मांग की है। इस बारे में पुलिस को दिए पत्र में ब्रिगेड के जिला प्रधान पूर्ण प्रकाश सैनी ने कहा कि लोकसभा सांसद सिमरनजीत सिंह मान, संगरूर पंजाब के द्वारा शहीद-ए-आजम भगत सिंह को आतंकवादी कहा गया है जिसका हमारी शहीद भगत सिंह ब्रिगेड कड़े शब्दों में निन्दा करती है और सांसद सिमरनजीत सिंह के खिलाफ प्रशासन से सख्त कानूनी कार्यवाही की मांग करती है।

उन्होंने कहा कि सिमरनजीत सिंह मान के द्वारा दिया गया ब्यान बहुत ही शर्मनाक, गलत व निराधार है। अगर शहीद भगत सिंह एक आतंकवादी थे तो उन्होंने पुलिस अधिकारियों के समक्ष अपने आपको क्यों समर्पित किया और क्यों 116 दिनों तक जेल में भूख-हडताल पर रहे। भारत की आजादी के इतिहास में यह सबसे बड़ा संघर्ष था। सिमरनजीत सिंह मान की उक्त गलत व शर्मनाक ब्यानबाजी की वजह से भारत वर्ष के लोगों की भावनाओं को गहरी ठेस पहुंची है और पूरे भारत वर्ष के युवाओं में आक्रोश है और दंगे फैलने की आशंका बनी हुई है

वे स्वयं को अपमानित महसूस कर रहे हैं इसलिए लोकसभा सांसद लोकसभा सांसद संगरूर, पंजाब सिमरनजीत सिंह मान के खिलाफ देश में दंगा, स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति अगरिमापूर्ण शब्दों का प्रयोग करने व देश के नेशनल हीरो शहीद भगत सिंह की छवि को धूमिल करने के लिए बिग्रेड उन पर मुकदमा दर्ज करके कड़ी से कड़ी कानूनी कार्यवाही की मांग करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *